औद्योगीकरण के विस्तार और रोजगार के अवसर पैदा करने को प्रदेश सरकार कटिबद्ध, बोले सतीश महाना -एक्सपे्रस हाईवे किनारे नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए तलाश की जा रही जमीन रामनगर और चांदपुर के बाद अब गाजीपुर में इंडस्ट्रीयल एरिया बसाने की तैयारी है। इसके लिए एक्सपे्रस हाईवे के किनारे जमीन तलाशनी शुरू हो गई है। उक्त बातें सूबे के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित सेमिनार में मीडिया से कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्वाचल में औद्योगीकरण के विस्तार और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रदेश सरकार ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ कार्यो की सुई घुमा दी है। सेमिनार से पूर्व मीडिया से मुखातिब उद्योग मंत्री ने कहा कि वेस्ट यूपी की अपेक्षा बुंदेलखंड व पूर्वाचल पिछड़ा व अविकसित क्षेत्र है। इसके विकास के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं बनाई है। रामनगर के विकास को 7.8 करोड़ उद्योग मंत्री सतीश महाना ने कहा कि रामनगर औद्योगिक आस्थान के विकास के लिए 7.8 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया। टेंडर भी हो चुका है, जल्द ही काम शुरू होगा।

Posted By: Inextlive