- लंका के नुआव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने चालक खलासी को बनाया बंधक - रोहनिया में भी तेज रफ्तार बस ने ली एक की जान 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब लंका थाना क्षेत्र के नुआंव में मंगलवार की सुबह रोहनिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से शिव राजभर (23 वर्ष) व शक्ति विश्वकर्मा (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक चालक मुरारी यादव व खलासी हरिश्चंद्र को बंधक बनाकर हंगामा किया। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने बंधकों को पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाये। पुलिस के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए। रोहनिया के गंगापुर निवासी शिव राजभर व दरेखू निवासी शक्ति विश्वकर्मा डाफी स्थित निजी कंपनी में कार पेंटिंग का काम करते थे। मगंलवार की सुबह दोनों एक ही मोटरसाइकिल से घर से डाफी स्थित कंपनी के लिए निकले थे। नरायनपुर के पास नवनिर्मित पुल पर आवागमन बंद होने के कारण एनएच-2 से सर्विस रोड की ओर से जा रहे थे कि मोड़ पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के अगले पहिए की चपेट में आ गए। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान शव दस मीटर तक घसीटता रहा। बस की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल मंगलवार शाम रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर डिग्री कॉलेज के पास बस की चपेट में आने से किशन लाल 35 वर्ष की मौत हो गई, जबकि अभिषेक कुमार निवासी कछवा बाजार जख्मी हो गया। वहीं एक अन्य साइकिल सवार त्रिवेणी मौर्या निवासी पंडितपुर भी जख्मी है। हादसे के बाद बस चालक यात्रियों के चिल्लाने पर बस छोड़कर भाग निकला। इसके अलावा फुलवरिया गेट नंबर पांच पर रेलवे गेट पार करते समय दून एक्सप्रेस के इंजन से टकराने से स्कूटी सवार डिफेंस कॉलोनी निवासी गोलू (30 वर्ष) जख्मी हो गया। दो बाइक की टक्कर में एक बाइक में लगी आग हवेलिया गांव निवासी रजत बाइक में तेल भराने के लिए अपने स्टाफ पुजारी 22 वर्ष को बाइक लेकर भेजा था। आशापुर से तेल भरवाकर जैसे ही पुजारी आकाशवाणी तिराहे की तरफ बढ़ा उसी समय दूसरी मोटर साईकिल से टक्कर हो गई। जिससे बाइक धूं-धूं कर जलने लगी।

Posted By: Inextlive