रामनगर और बनारस में जनसभा करेंगे योगी
-निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का माहौल बनाने आज आ रहे सीएम
-रामनगर के प्रभुनाथ नारायण महाविद्यालय में और बनारस के टाउनहाल में करेंगे जनसभा VARANASI निकाय चुनाव के मतदान में कुछ दिन बाकी है। अंतिम कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का माहौल बनाने के लिए पार्टी ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। यूपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। ख्ख् नवम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। बनारस के साथ ही रामनगर में जनसभा करके वोर्ट्स को पार्टी की नीतियों-रीतियों को बताने के साथ जीत की जमीन तैयार करेंगे। होगी दो जनसभाप्रोटोकॉल के मुताबिक ख्ख् नवम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से इलाहाबाद जाएंगे। यहां प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने के बाद ख्.क्0 बजे बनारस के लिए उड़ेंगे। ख्.भ्0 बजे उनका हेलीकाप्टर रामनगर के पीएसी ग्राउंड में उतरेगा। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाम फ्.फ्0 से ब्.फ्0 बजे तक प्रभुनाथ नारायण कॉलेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यहां से सीएम का हेलीकॉप्टर उड़कर पुलिस लाइन में उतरेगा। सीएम नदेसर स्थित स्टार रैंककर होटल में थोड़ा आराम करने के बाद शाम को छह बजे बेनियाबाग मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से विमान में सवार होकर लखनऊ लौट जाएंगे।