- ट्रैफिक पुलिस ने शहर में पब्लिक को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए की थी लंबी चौड़ी प्लानिंग, सब सिस्टम हुआ फेल

-बारात घरों व मैरिज लॉन के बाहर अवैध पार्किंग कर रही है आग में घी का काम, पब्लिक बेहाल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

दावा था कि शहर में कहीं जाम नहीं लगेगा। ये भी दावा था कि मैरिज सीजन में लॉन और बारात घरों के बाहर जाम लगने पर इनके खिलाफ कार्रवाई होगी लेकिन ये सारे दावे सिर्फ दावे ही रह गए। हाल ये है कि शहर में हर ओर जाम लग रहा है पब्लिक इसमें फंसकर सिर्फ सिस्टम को कोसने पर मजबूर है।

फोर्स भी पर्याप्त फिर भी

शहर में अब जाम की समस्या क्यों है ये समझ से परे है। क्योंकि शहर में पब्लिक को जाम से निजात दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक संग खुद एसएसपी ने इनीशिएटिव लेते हुए लंबी चौड़ी प्लानिंग की थी। इसके लिए होमगार्ड की 200 स्ट्रेंथ को बढ़ाकर पहले 425 किया गया फिर हाल ही में इसे बढ़ाकर 525 कर दिया गया। इसके अलावा टीआई से लेकर टीएसआई की स्ट्रेंथ भी इस वक्त अच्छी खासी है। इसके बावजूद शहर के कई पॉकेट में जाम का झाम हर वक्त पब्लिक को झेलना पड़ रहा है। वहीं मैरिज सीजन को देखते हुए हाल ही में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। मैरिज लॉन के बाहर जाम न लगे। इसके लिए संचालकों को इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर टीआरबी के जवानों की सुविधा लेनी है। इसके लिए उन्हें इनके पर डे के मेहनताने का पेमेंट करना होगा। लेकिन लॉन संचालक इस सुविधा का लाभ नहीं ले रहे हैं और सोमवार को पहले ही तगड़े लग्न में मैरिज लॉन्स के बाहर गाडि़यों की हुई पार्किग ने ट्रैफिक व्यवस्था का बैंड बजा दिया।

ये थी तैयारी लेकिन

- शहर में बनाये गए डिवाइडर्स के कट बंद किए गए

- ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए 24 घंटे वर्क करने वाला हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया

- टीआरबी के जवानों को पर डे उनके मेहनताने का पेमेंट कर उनकी सुविधा लेनी है ताकि मैरिज लॉन के बाहर जाम न लग सके

- 100 होमगा‌र्ड्स की संख्या बढ़ाकर जाम से निजात दिलाने की तैयारी हुई

- टीआई की पोस्ट एक से तीन कर दी गई

- अतिक्रमण हटाया गया

ये है ट्रैफिक पुलिस की स्ट्रेंथ

पद जरूरत वर्तमान तैनात

एसपी 01 01

सीओ 01 01

टीआई 03 03

टीएसआई 14 06

हे कांस्टेबल 45 28

कांस्टेबल 287 182

ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पब्लिक को भी इसमे सहयोग करना होगा। गाडि़यों को इधर उधर खड़ा करने के साथ ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी नहीं करनी होगी। इन प्रयासों से ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त होगा।

सुरेश चंद्र रावत, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive