- समाधान दिवस पर रसूलपुर खुर्द निवासी वृद्ध ने एसडीएम से की शिकायत

- सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आए ज्यादा मामले

CHANDAULI: चकिया कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिल मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में म् प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें तीन का मौके पर ही निस्तारण किया गया। नगर से सटे तिलौरी ग्राम पंचायत के रसूलपुर खुर्द गांव निवासी वृद्ध समाधान दिवस में हाथ जोड़ एसडीएम से कहा कि हाकिम सरकारी जमीन पर कुछ लोग मकान बनवा रहे हैं। मौके पर तुरंत पहुंचकर काम नहीं रोका गया तो सरकारी जमीन पर मकान बन जायेगा। यह सुनते ही एसडीएम ने तत्काल राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस को भेज सरकारी जमीन पर मकान बना रहे व्यक्ति को कड़ी हिदायत दी। हालांकि इस मामले को समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया।

तीन मामले का हुआ निस्तारण

नगर के वॉर्ड नंबर फ् सोनू सिंह नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि भूमिधरी जमीन पर जबरन मकान बनाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर पुलिस गई लेकिन इस मामले को भी समाधान दिवस से अलग कर दिया गया। अन्य लगभग आधा दर्जन फरियादियों की भी कमोवेश यही स्थिति रही। मामले को समाधान दिवस के रजिस्टर अंकित नहीं किया गया। पुलिस ने बताया कि कस्बा निवासी काशीलाल ने भूमि का सीमांकन करने की फरियाद की। माधुरी देवी, विश्वति देवी के जमीनी विवाद का हल नहीं निकाला जा सका। हालांकि पचफेडिया गांव निवासी छविनाथ सहित फरियादी सोमारू, सत्य नारायण के मामले को निस्तारित कर दिया गया। इलिया थाना पर समाधान दिवस रजिस्टर में एक भी फरियादी का नाम दर्ज नहीं किया गया। थाना प्रभारी लाल बहादुर यादव ने बताया कि समाधान दिवस पर कोई फरियादी नहीं पहुंचा।

Posted By: Inextlive