जॉब मेला में बनारस के बच्चों को मिल रही नौकरी एक साल में 10 हजार से अधिक युवक-युवतियों को मिला रोजगार


वाराणसी (ब्यूरो)क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालयों की भूमिका पिछले आठ वर्षो में तेजी से बदली है। पहले सेवायोजन दफ्तर जहां बेरोजगारों युवकों का पंजीकरण कराने तक ही सीमित थी। वहीं अब बेरोजगारों को रोजगार के मुकाम तक पहुंचाने का भी कार्य कर रहा है। आठ साल के आंकड़ों पर गौर करें तो 607 निजी कंपनियों ने जिले के 68821 युवकों रोजगार दिया। वहीं पिछले एक वर्ष में 10917 युवाओं को नौकरी मिली। इस समय युवाओं को नौकरी के काफी अवसर मिल रहे हैैं।

विभिन्न पदों में मिली नौकरी

सेवायोजन कार्यालय आठवीं पास से लेकर एमसीए और पीएचडी तक के युवकों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। इसमें हेल्पर, आपरेटर, अभिकर्ता, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, ड्राइवर, एमआर, एकाउंटेंट, सेल्स मैन, एक्जीक्यूटिव, मार्केटिंग, डिलेवरी ब्वाय, कैशियर, कोआर्डिनेटर, ग्राफिक, डिजाइनर, डेवलेपर, नर्स, वार्ड ब्वाय, टेक्नीशियन, मैनेजर, स्टोर इंचार्ज सहित विभिन्न पदों में बेरोजगार युवकों जॉब दी गई हैैं।

50 परसेंट आईआईटी और12वीं पास

प्रभारी रोजगार मेला दीप सिंह ने जानकारी दी कि कंपनी गाजियाबाद नोयडा मध्यप्रदेश राजस्थान से जॉब देने आती हैैं। संस्था प्राइवेट जॉब प्रोवाइड कराती हैैं। इसमें 50 परसेंट जॉब आईआईटी और 12वीं पास को मिल रही हैैं। वहीं 50 परसेंट में बीएड, पीएचडी, बीए, बीकॉम, एमए, बीसीए, बीटेक, एमकॉम और अन्य कोर्स के युवा शामिल हैैं। बीते एक वर्ष में 50200 का आवेदन आया जिसमें 10917 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ। जिन बच्चों को रोजगार प्राप्त नहीं हुआ उन्हें भी ऑफर दिए गए पर युवा शहर के बाहर जॉब करना नहीं चाहते थे। जिस कारण से उन्होनें ऑफर रिजेक्ट कर दिया।

योजना के लिए यह है पात्रता

-आवेदक उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए व उसकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए.

- आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.

- आवेदक को किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक/ वित्तीय संस्था/ सरकारी संस्था इत्यादि का चूककर्ता नहीं होना चाहिए.

-कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार योजना या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी स्वरोजगार

योजनान्तर्गत लाभार्थी नहीं होना चाहिए.

-आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जाएगा.

एक वर्ष में 10917 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। इसमें 50 परसेंट युवा 12वीं पास और आईटीआई से पढ़ाई किए थे.

दीप सिंह, प्रभारी रोजगार मेला

Posted By: Inextlive