बढ़ते कोरोना के केस से एक बार फिर बच्चों पर मंडरा रहा खतरा बच्चों का रखें खास ख्याल घेर सकता है रहस्यमयी निमोनिया


वाराणसी (ब्यूरो)अगर आपका बच्चा निमोनिया या कोल्ड डायरिया से पीडि़त है तो इसे हल्के में ना लें। प्रॉपर तरीके से जांच और इलाज न कराना बच्चों की सेहत पर भारी पड़ सकता है। ऐसा इसलिए कि चीन के बाद भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट जेन-1 तेजी से फैल रहा है। इस बार भी यह वायरस बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। बच्चों में फैल रहे इस वायरस को निमोनिया बताया जा रहा है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट बच्चों को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है। भले बनारस में अभी जेन-1 के साथ कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हंै, लेकिन अन्य प्रदेशों में बढ़ते केस को देखते हुए लोगों को इससे बचने की सलाह दी जा रही है। पिछले दिनों हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। एहतियातन यहां कोरोना की जांच फिर से शुरू करा दी गई है। पिछले तीन दिनों में यहां 100 से अधिक लोगों की जांच की गई है, लेकिन अभी तक एक भी केस में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.

बढ़ रहे निमोनिया के पेशेंट

इधर ठंड बढऩे के बाद से जिला और मंडलीय अस्पताल के पीडियाट्रिक्स व बाल रोग विभाग में इलाज कराने वाले बच्चों की भीड़ बढ़ गई है। जांच के दौरान बच्चे खासकर शिशु उल्टी, दस्त, लूज मोशन के साथ कोल्ड डायरिया और निमोनिया से पीडि़त पाए जा रहे हैं। मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में बच्चे खासकर शिशु कोल्ड डायरिया और निमोनिया के शिकार होते हैं। इन दिनों ओपीडी में डेली 125 से 150 बच्चे उक्त बीमारियों का इलाज कराने के लिए लाए जा रहे हैं। इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा निमोनिया और डायरिया से पीडि़त हैं। लगभग यही स्थिति जिला अस्पताल में भी है। अब ऐसे वक्त में कोरोना के नए वैरिएंट के वायरस में निमोनिया की बात सामने आने के बाद लोगों में डर बढ़ गया है। इसलिए पैरेंट्स को ऐसे मौसम में उनके बच्चों की ज्यादा केयर करने की सलाह दी जा रही है। ज्यादा गंभीर मामले में कोरोना टेस्ट की भी सलाह दी जा रही है।

फेफड़े में जलन के साथ तेज बुखार

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो नए वायरस से उपजी इस बीमारी के दौरान बच्चों के फेफड़े में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल इसे रहस्यमयी निमोनिया कहा जा रहा है। आपको बता दें कि रहस्यमयी निमोनिया चीन में बच्चों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। इसकी चपेट में आने के बाद बच्चों के फेफड़ों में तेज दर्द और बुखार होने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

क्या है निमोनिया

विशेषज्ञों का कहना है कि निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है, जो किसी भी उम्र में हो सकता है। इस रोग में फेफड़ों के टिशु में मवाद भर जाता है। इस कारण सांस लेने में दिक्कत होती है। इसका खतरा सबसे ज्यादा दो साल से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से अधिक अधिक उम्र के लोगों को रहता है, लेकिन कोरोना महामारी के बाद 25 से 35 साल के युवा भी इसकी चपेट में आकर गंभीर हो रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में यह माना जाता था कि इस उम्र के युवा कभी निमोनिया की चपेट में नहीं आ सकते।

निमोनिया के गंभीर लक्षण

-सांस लेने में परेशानी (तेजी से सांस लेना)

-धड़कन की तेजी

-छाती में तेज दर्द होना

-कम रक्तचाप

-खांसी में खून आना

-कंपकंपी और पसीना होना

-भूख कम लगना

-मतली और उल्टी

बचाव

-साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें

-अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें

-जरूरत पडऩे पर सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें

-सिगरेट-बीड़ी से दूर रहें

ठंडी बढऩे के बाद से ओपीडी में सर्दी, खांसी के साथ कोल्ड डायरिया और निमोनिया से पीडि़त बच्चे ज्यादा आ रहे हैं। गंभीर मामलों में बच्चों को एडमिट कर सभी तरह की जांच कराई जा रही है। हालांकि अभी तक रहस्यमयी निमोनिया जैसे केस नहीं आए हंै। फिर भी एहतियात के तौर पर लोगों को बच्चों की खास केयर करने की सलाह दी जा रही है.

डॉसीपी गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ, मंडलीय अस्पताल

Posted By: Inextlive