विश्व प्रसिद्ध चेतगंज नक्कटैया मेले का इस वर्ष होगा भव्य आयोजन अन्य राज्यों व पूर्वांचल से सैकड़ों की संख्या में शामिल होंगे लाग-विमान


वाराणसी (ब्यूरो)काशी के लक्खा मेले में शुमार चेतगंज की विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ के दिन आयोजित की जाएगी। इस वर्ष मेले का भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के लिए समिति अपने सदस्यों के साथ लगातार कार्य करने में जुटी हुई है। इस वर्ष मेले का आकर्षण चंद्रयान की झांकी होगी। इसके साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लाग-विमान पूर्वांचल व मध्यप्रदेश, मेजा, प्रयागराज आदि क्षेत्रों से शामिल होंगे.

136 वर्ष हुए पूरे

136 वर्षों से निर्बाध रूप से राम काज करते हुए चेतगंज रामलीला समिति अपने 137वें वर्ष पूरे करने वाली है। करवा चौथ के दिन समिति द्वारा आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध चेतगंज नक्कटैया में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। हर साल की तरह इस वर्ष भी नक्कटैया मेले का उद्घाटन परंपरानुसार पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी द्वारा रात को 12:00 बजे चेतगंज थाने के पास किया जाता है। इसके बाद मेले में शामिल लाग-विमान अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए गंतव्य तक पहुंचते हैं.

बाबा फतेह रामजी ने की शुरुआत

अंग्रेजों के क्रूर शासन के खिलाफ चेतगंज रामलीला की शुरुआत बाबा फतेह रामजी ने की थी। बनारस के पारंपरिक लक्खा मेलों में शुमार चेतगंज की नक्कटैया को भव्य रूप देने की शुरुआत अंग्रेजों की मुखालफत से हुई। बाबा फतेह राम अंग्रेजों के दमन पर आधारित लाग-विमान इस नक्कटैया में शामिल करते थे और तत्कालीन अंग्रेज कलेक्टर से ही नक्कटैया के जुलूस का उद्घाटन कराते थे। उसी क्रम में अब भी कलेक्टर से ही जुलूस का उद्घाटन मध्यरात्रि 12 बजे कराया जाता है.

ये रहे शामिल

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से चेतगंज रामलीला समिति वाराणसी के अध्यक्ष अजय गुप्ता पूर्व पार्षद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गिरी महाराज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू यादव, उपाध्यक्ष तनुज पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बॉबी, प्रदीप कुमार कन्नौजिया सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Posted By: Inextlive