Chandauli news: चंदौली: चहनियां कस्बा के बलुआ मार्ग पर नाली निर्माण के लिए एक माह पूर्व गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने से व्यापारियों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना
वाराणसी (ब्यूरो)। चंदौली : चहनियां कस्बा के बलुआ मार्ग पर नाली निर्माण के लिए एक माह पूर्व गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के बाबत व्यापारियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन, गड्ढों को भरा नहीं जा रहा। कस्बा में मां खंडवारी देवी इंटर कालेज से सौ मीटर की दूरी पर नाली क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षतिग्रस्त नाली के निर्माण के लिए एक माह पूर्व गड्ढा तो खोदा गया था।
व्यापारियों के घरों व दुकानों के सामने बने गड्ढे के कारण आवागमन में तो परेशानी हो ही रही उनका व्यवसाय भी चौपट हो रहा है। वहीं गड्ढे से निकली मिट्टी भी सड़क पर फैल गई है। इससे आए दिन सब्जी मंडी, इंटर कालेज व बलुआ पक्का पुल से वाराणसी जाने वालों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। व्यापारियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।