सीबीएसई: प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के माक्र्स 31 तक अपलोड करें स्कूल
वाराणसी (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल माक्र्स और आंतरिक ग्रेड अपलोड करने की डेट 31 मार्च तक बढ़ा दी है। ये सभी माक्र्स सीबीएसई के संगम पोर्टल पर अपलोड करने हैं। बहुत से स्कूलों ने अभी तक माक्र्स अपलोड नहीं किए थे और लास्ट डेट खत्म होने की वजह से पोर्टल बंद कर दिया गया था। ऐसे स्कूल लगातार बोर्ड से पोर्टल खोलने की विनती कर रहे थे, जिसके बाद बोर्ड ने एक आखिरी अवसर स्कूलों को दिया है। बोर्ड ने सर्कुलर में यह भी बताया है कि इस डेट के बीत जाने के बाद वह स्कूलों को दोबारा अवसर नहीं देगा.
प्रैक्टिकल के दिन ही अपलोड होते है माक्र्स
एक जनवरी से 14 फरवरी तक स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम आर्गनाइज कर संगम पोर्टल पर नंबर अपलोड करने थे। बोर्ड के नियमानुसार जिस दिन प्रैक्टिकल होते हैं, उसी दिन एग्जाम देते हुए स्टूडेंट की फोटो और उनके माक्र्स पोर्टल पर अपलोड करने होते हैं। लेकिन इस बार अधिकतर स्कूलों ने माक्र्स अपलोड करने में लापरवाही बरती है.
फरवरी से सभी बोर्ड के एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम चलेंगे - 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम दे रहे स्टूडेंट - 41 हजार
जिले में एग्जाम के लिए बनाए गए सेंटर - 56
स्कूलों को एक आखिरी मौका सीबीएसई द्वारा दिया गया है। हर हाल में 31 मार्च तक सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के माक्र्स अपलोड करने होंगे। अगर लेट किया तो फिर मौका नहीं मिलेगा, इसके जिम्मेदार खुद स्कूल होंगे।
गुरुमीत कौर, कोआर्डिनेटर, सीबीएसई