Varanasi:रिजल्ट आने की शुरुआत होते ही साइबर कैफे सजने लगे हैं. कहीं मानीटर सीपीयू तो कहीं प्रिंटर को सही करने का काम चल रहा है. तो कई जगहों पर टेबल व चेयर बदला जा रहा है. ये सारी तैयारी मंडे को सीबीएसई ट्वेल्थ के आने वाले रिजल्ट के लिए की जा रही है. इंफॉर्मेशन के मुताबिक आने वाले दस दिनों में सीबीएसई और यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एक के बाद एक रिजल्ट डिक्लेयर होंगे. इनमें हजारों स्टूडेंट्स अपीयर हुए हैं. इनका रिजल्ट नेट पर ही डिक्लेयर होता है. यही वजह है कि साइबर कैफे को सजाने संवारने का काम तेजी से चल रहा है.

एक के बाद एक result

आगे आने वाले दिनों में एक के बाद एक रिजल्ट डिक्लेयर होंगे। डिफरेंट बोड्र्स ने इनकी डेट्स डिक्लेयर कर दिया है। सीबीएसई के 12वीं का जहां 27 व 10वीं का 29 मई को तो यूपी बोर्ड का पांच व आठ जून को रिजल्ट आउट होगा। रिजल्ट देखने के लिए मारामारी होती है। साइबर कैफेज में सुबह से ही लाइन लग जाती है। घंटों की मशक्कत के बाद नंबर आता है। यही नहीं रिजल्ट बताने के बदले औने पौने रुपये भी वसूले जाते हैं. 

 

यहां हुई तैयारी 

वैसे तो सिटी के लगभग हर एरिया में स्थित साइबर कैफेज में रिजल्ट देखने के लिए भीड़ उमड़ती है। लेकिन कुछ इलाके खास हैं जहां स्टूडेंट्स का आना जाना अधिक रहता है। इनमें लंका, सुंदरपुर, डीएलडब्ल्यू, सिगरा, लक्सा, लहुराबीर, मैदागिन, इंग्लिशिया लाइन, भोजूबीर व पांडेयपुर में स्थित साइबर कैफेज शामिल हैं। रूरल एरिया में स्थित कैफेज में भी तैयारी पूरी है। बता दें कि रिजल्ट वेबसाइट के अलावा मोबाइल पर भी एसएमएस के थ्रृ देखा जा सकेगा. 

 

 

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट 

 

=सीबीएसई के अलावा एनआईसी की वेबसाइट पर रिजल्ट अवेलेबल कराया जाएगा।  

=इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम के थ्रू रिजल्ट सुन सकते हैं. 

=एसएमएस के थ्रू भी रिजल्ट अवेलेबल रहेगा।  

Posted By: Inextlive