Varanasi news: सीबीएसई: अब ऑनलाइन चेक कर सकेंगे आंसर शीट
वाराणसी (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने स्टूडेंट की सहूलियत के लिए अहम फैसला लिया है। अब स्टूडेंट को कम अंक मिलने की शिकायत से परेशान नहीं होना पड़ेगा। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट ऑनलाइन अपनी उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे। इससे सभी सीबीएसई स्टूडेंट को फायदा होगा, क्योंकि रिजल्ट आने के बाद अक्सर बच्चे परेशान हो जाते हैं कि उन्होंने एग्जाम में सब सही लिखा था पर उस हिसाब से उनको नंबर नहीं मिले। अब स्टूडेंट अपनी आंसर बुक पर दिए गए अंकों का इवैल्यूएशन कर सकते हैं.
रिजल्ट के लिए मिलेगा लिंक
इसके लिए स्टूडेंट को एक लिंक दिया जाएगा, जिस पर वो अपना रिजल्ट देख पाएंगे। बोर्ड की मानें तो रिजल्ट जारी होने के अगले दिन बोर्ड वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा, जिसके माध्यम से स्टूडेंट रजिस्टर होने के बाद टीचर्स की ओर से दिए नंबर की जांच कर सकेंगे। यह सुविधा लिंक खुलने के पांच दिनों तक ही मिलेगी। इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा.
कम अंक की शिकायत होगी दूर
सीबीएसई द्वारा यह कदम स्टूडेंट की शिकायतें दूर करने के उद्देश्य से उठाया गया है। दरअसल, रिजल्ट आने के बाद छात्र अक्सर कम अंक मिलने की शिकायत करते हैं। यह प्रक्रिया बोर्ड रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन से चलेगी। इसके लिए स्टूडेंट को पर-सब्जेक्ट पांच सौ रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे.
लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई
स्टूडेंट आंसर बुक की सॉफ्ट कॉपी भी ले सकते हैं। साथ ही वो इसकी हार्ड कॉपी भी ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा। इसके बाद सीबीएसई द्वारा आंसर बुक की फोटो कॉपी उपलब्ध करवाई जाएगी। आवेदन करने के 15 दिन के भीतर ही छात्रों को आंसर बुक की फोटो कॉपी मिल जाएगी। टीचर्स द्वारा किसी छात्र को कम अंक दिए जाने और मार्किंग सिस्टम में लापरवाही करने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो चुका है और रिजल्ट लगभग तैयार है। पहले 12वीं के रिजल्ट जारी होंगे और फिर 10वीं के परिणाम जारी होंगे.
सीबीएसई बोर्ड में अब स्टूडेंट अपनी आंसर बुक भी चेक कर सकते हैं। अक्सर स्टूडेंट को कम अंक आने की शिकायत रहती है, जो अब दूर हो जाएगी.
गुरमीत कौर, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई