सीबीएसई में 10 परसेंट बच्चों ने छोड़ा एग्जाम 18 सेंटर में सीबीएसई की कॉपी हो रही चेक


वाराणसी (ब्यूरो)सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के बोर्ड एग्जाम 2 अप्रैल को समाप्त होंगे। एग्जाम के साथ-साथ अब आंसर सीट का इवैल्यूशन भी 10 मार्च से शुरू हो गया है। अब तक हुए एग्जाम्स के सभी आंसर सीट होली के पहले ही चेक हो जाएंगी। सीबीएसई कोऑर्डिनेटर की मानें तो मई फस्र्ट वीक में हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएंगे.

18 सेंटर्स पर आंसर सीट चेक

वाराणसी में 167 सीबीएसई स्कूल हैं। हाई स्कूल में 20 हजार और इंटर में 21 हजार बच्चें रजिस्टर्ड हैं। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए जिले में 56 स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। इसमें 18 सेंटर्स में बोर्ड एग्जाम की आंसर सीट चेक हो रही है। कैमरों की कड़ी निगरानी में आंसर सीट चेक हो रही है। जिसमें जरा भी लापरवाही नहीं की जा रही है.

10 परसेंट ने छोड़ा एग्जाम

सीबीएसई कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर को अभी जानकारी नहीं है कि रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में कितने बच्चों ने एग्जाम दिया है। हालांकि उन्होंने बताया कि रेगुलर स्कूल में पढऩे वाले स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं छोड़ रहे है। एग्जाम छोडऩे वाले वहीं बच्चें है जिन्होंने प्राइवेट फार्म भरा है। प्राइवेट फार्म भरने वालों में से 10 परसेंट बच्चों ने अपने बोर्ड एग्जाम को छोड़ दिया है.

100 नंबर का एक सब्जेक्ट

सीबीएसई ने इस साल क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल एग्जाम को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए माक्र्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ सब्जेक्ट की लिस्ट भी जारी की है। सीबीएसई ने यह भी घोषणा की थी कि किसी विषय के लिए आवंटित अधिकतम माक्र्स 100 होंगे। जिसमें थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटर्नल असेसमेंट के माक्स शामिल होंगे।

सभी क्वेश्चन इम्पोर्टेन्ट

सोमवार को सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल का मैथमेटिक्स का एग्जाम था। हाई स्कूल का मैथ का एग्जाम सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ था जो दोपहर 12.30 बजे समाप्त हुआ। मैथ बेसिक और स्टैंडर्ड लेवल परीक्षा में सभी क्वेश्चन स्टूूडेंट्स के लिए इम्पोर्टेन्ट थे। बोर्ड मैथ के बेसिक और स्टैंडर्ड लेवल क्वेश्चन पेपर में 2 माक्र्स के 2 क्वेश्चन, 3 माकर्स के 2 क्वेश्चन और 5 माक्र्स के 2 क्वेश्चन में इंटरनल चॉइस देता है। सेक्शन ई में 2-माक्र्स वाले क्वेश्चन में इंटरनल चॉइस भी थी। हाई स्कूल की मैथ बेसिक और स्टैंडर्ड लेवल एग्जाम 80 मार्क्स की होती है, वहीं स्टूडेंट्स को 20 नंबर इंटर्नल असिस्मेंट के मिलते हैं।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए जिले में 56 स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। जिसमें 18 सेंटर में बोर्ड एग्जाम की आंसर सीट चेक हो रही है।

गुरमीत कौर, कोऑडिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive