एससी/एसटी जान से मारने की धमकी सहित अन्य गंभीर आरोप कई आईसा व भगत ङ्क्षसह मोर्चा से जुड़े


वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू ङ्क्षसहद्वार पर धरना-प्रदर्शन के दौरान मारपीट के मामले में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने 17 नामजद व एक अज्ञात पर मारपीट व एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें से कई आईसा व भगत ङ्क्षसह मोर्चा से जुड़े हैं.

छात्रा मेधा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीएचयू में छात्रा संग हुई छेडख़ानी की घटना के विरोध में छात्र ङ्क्षसहद्वार पर धरना दे रहे थे। समर्थन देने के लिए बीएचयू की छात्रा अपनी सीनियर के साथ पहुंची। यहां कई लोग आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे व भाषण दे रहे थे। विरोध करने पर आकांक्षा वर्मा (आजाद), चंदा यादव, रोशन पांडेय, इप्तिशता, राजेश कुमार, राणा रोहित, राजीव नयन, सुमन आनंद, अक्षय आदर्श कुमार, ऋद्धि तिवारी, मानव उमेश, अमन ङ्क्षसह, अमित, अनुप कुमार, विश्वजीत, अनुरति समेत अज्ञात लोगों की भीड़ ने हम लोगों पर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए घसीटा, कपड़े खींचे और अनुसूचित जाति के सीनियर को जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मारपीट में मुकदमा दर्ज करने वाली छात्रा का बायां हाथ टूट गया। उसकी दोस्त का पैर टूट गया। अन्य दोस्त की आंख के नीचे चोट लगी है। घटना के दौरान छेडख़ानी व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.

Posted By: Inextlive