- हिन्दू आतंकवाद को लेकर दिए विवादित लेख के बाद दर्ज परिवाद पर कोर्ट ने शुरू की सुनवाई, चार दिसम्बर को होगी अगली सुनवाई

हिन्दू आतंकवाद को लेकर विवादित टिप्पणी की चारों ओर से आलोचना झेल रहे फिल्म अभिनेता कमल हासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संभव है कि कमल को बनारस कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ जाएं। दरअसल बुधवार को एसीजेएम (षष्ठम) की कोर्ट में कमल हासन के खिलाफ दर्ज परिवाद पर सुनवाई शुरू हो गयी है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद अगली तिथि चार दिसम्बर को नियत की है। परिवादी के बयान के बाद कोर्ट कमल हासन को तलब कर सकती है।

हर ओर हुआ था विरोध

कमल हासन ने पिछले दिनों हिन्दू आतंकवाद को लेकर एक लेख लिखा था। इस लेख के सामने आने के बाद सियासी भूचाल आ गया था। चारों ओर इस बयान का विरोध शुरू हो गया था। दरअसल कमल हासन ने एक तमिल पत्रिका के लिए लेख लिखा था जिसमे उन्होंने माना था कि देश में हिन्दू आतंकवाद की मौजूदगी से इंकार नहीं किया जा सकता है। कमल हासन के इस लेख के आने के बाद से उनका विरोध शुरू हो गया है। कई संगठनों ने कमल हासन पर हिन्दुओं को आतंकवादी कहने का आरोप लगाया है। हिन्दू आतंकवाद पर कमल हासन के लेख पर नाराजगी जताते हुए स्थानीय अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। कार्रवाई के क्रम में बुधवार को परिवादी का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि चार दिसम्बर निर्धारित की है।

Posted By: Inextlive