खड़े कंटेनर में घुसी कार, मां-बेटी व दामाद की मौत
वाराणसी (ब्यूरो)। मिर्जामुराद के कल्लीपुर-खजुरी चट्टी (साधु कुटिया) के पास रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे हाईवे पर खड़े कंटेनर (ट्रक) के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे में कार सवार 62 वर्षीय सुधा द्विवेदी व उनकी बेटी 45 वर्षीय ज्योति मिश्रा समेत अधिवक्ता दामाद 35 वर्षीय पवन प्रकाश शुक्ला की मौत हो गई। हादसे में अधिवक्ता के दो मासूम पुत्र छह वर्षीय आहान व चार वर्षीय विहान और पत्नी 30 वर्षीय नेहा शुक्ला समेत रिश्तेदार अनुपम मिश्रा व पूजा मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कंटेनर को छोड़ चालक भाग निकला। पवन हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे.
ङ्क्षवध्यवासिनी धाम जा रहे थेप्रयागराज के राजापुर (उचवागढ़ी) निवासी गौरीशंकर शुक्ला के पुत्र पवन प्रकाश शुक्ला अपनी पत्नी नेहा शुक्ला, दो बच्चों आहान व विहान समेत उतराव थानांतर्गत चांदोपारा निवासी सास सुधा द्विवेदी पत्नी राम अनुराग द्विवेदी व बहरिया थानांतर्गत रामगढ़ (कोठारी) निवासी अनुपम मिश्रा व उनकी पत्नी पूजा को कार में लेकर भोर में ङ्क्षवध्यवासिनी धाम (मीरजापुर) दर्शन करने के लिए निकले.
शादी की खुशी में बना प्रोग्रामअनुपम व पूजा की बीते दस मई को शादी हुई थी। उसी शादी की खुशी के उपलक्ष्य में दर्शन का प्रोग्राम बना। मीरजापुर के बाद काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहे थे कि तभी मिर्जामुराद कस्बा से एक किमी आगे बढऩे पर कल्लीपुर-खजुरी चट्टी के पास टाटा मोटर एजेंसी के सामने कार अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर के पिछले हिस्से में घुसकर बगल में बने लोहे के डिवाइडर में टकरा गई.
चीख-पुकार से मचा कोहराम कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए व एयरबैग तक खुल गया। घायलों की चीख पुकार से कोहराम मच गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाल गंभीर रूप से घायल सुधा, ज्योति व पवन को सरकारी एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों समेत पांच लोगों को समीप के खजुरी स्थित सूर्यांश हास्पिटल के आइसीयू में भर्ती कराया गया। इसके बाद स्वजन सभी घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर करा अपने साथ ले गए। कंटेनर समेत दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस कब्जे में ले ली है। आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद आ गई होगी या फिर किसी बाइक सवार को बचाने में हादसा हुआ होगा. मासूमों के सिर से उठा पिता का सायामाता-पिता के साथ निकले मासूम बच्चों को क्या पता था कि रास्ते में सिर से पिता का साया उठ जाएगा। पति को खो चुकी पत्नी भी अचेत हो आइसीयू में भर्ती हैं। स्वजन के करुण क्रंदन से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया था। स्वजन रोते-रोते बेहोश हो जा रहे थे.
हाईवे पर खड़े ट्रक हादसे का बन रहे सबब हाईवे पर कछवांरोड से लगायत राजातालाब के बीच जगह-जगह होटल-ढाबा व कंपनियों के प्लांट के सामने बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रकों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो पहिया व चार पहिया वाहन सवार असमय इन वाहनों में टकराकर काल के गाल में समा जा रहे हैं। यातायात व पुलिस विभाग द्वारा खड़े वाहनों पर ध्यान नहीं दिया जाता है.