जुलूस पदयात्रा नुक्कड़ सभा व बाइक जुलूस से प्रत्याशियों ने गिनाईं प्राथमिकताएं आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां कल मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक

वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत में चार मई को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम प्रचार थम गया। आखिरी दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। जुलूस, नुक्कड़ सभा, पदयात्रा व बाइक जुलूस निकालकर और डोर-टू-डोर संपर्क करके उम्मीदवारों ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। विकास का वादा किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। दरअसल, नगर निगम के महापौर पद पर 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, 100 वार्डों में पार्षद पदों के लिए कुल 637 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। गंगापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर चार और 10 वार्डों के सभासद पदों पर 30 उम्मीदवार सियासी 'दमÓ दिखा रहे हैं.

45 अतिसंवेदनशील बूथ

मतदान के दौरान 45 अतिसंवेदनशील, 115 संवेदनशील बूथों पर अगर कोई अव्यवस्था सामने आती है तो आठ मिनट के भीतर आसपास का फोर्स उस प्वाइंट पर पहुंचकर रिपोर्ट करेगा। मानक के अनुसार हर बूथ पर फोर्स मौजूद रहेगी। सभी बूथों पर महिला फोर्स भी तैनात रहेगी। पूरा शहर कमिश्नरेट पुलिस के अलावा पीएसी और बीएसएफ की निगरानी में रहेगा। हर समय मोबाइल टीम भ्रमण करेगी। बिल्डिंग की छतों पर मौजूद फोर्स बूथों पर नजर रहेगी। अपराधियों की सूची तैयार है, जो पुलिस की निगरानी में रहेंगे। सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी। कमिश्नरेट पुलिस पूरी फोर्स सड़क पर रहेगी। चुनाव के दौरान ट्रैफिक सामान्य रहेगी। बूथ के अंदर वाहनों को ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

110 वार्डों में मतदान कल

वाराणसी कमिश्नरेट में निकाय चुनाव 4 मई को प्रस्तावित है। वाराणसी नगर निगम में 100 व गंगापुर नगर पंचायत में 10 वार्ड हैं। यानी कुल 110 वार्डों में मतदान होगा। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। पुलिस फोर्स द्वारा संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का भ्रमण कर जायजा लिया गया है। आमजन को बिना किसी डर भय के निष्पक्ष होकर मतदान करने का भरोसा दिलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के निर्देशन में पूरी फोर्स चुनाव को लेकर अलर्ट मोड़ पर है.

होटल, लॉज में चलाया अभियान

निकाय चुनाव को लेकर प्रचार थम गया है। बाहरियों को शहर छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने शहर के अधिकतर होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में अभियान चलाया। होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ की। चुनाव प्रसार थमने के बाद मेयर व पार्षद प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जनता से संवाद शुरू कर दिया है। अंतिम समय में रुठे लोगों को मनाने का दौर भी चल रहा है। बागियों से समर्थन देने की अपील की जा रही है.

जोनवार मतदान केंद्र व मतदान स्थल

जोन केंद्र बूथ

दशाश्वमेध 78 294

भेलूपुर 93 322

आदमपुर 58 214

कोतवाली 24 94

वरुणापार 115 401

नपं गंगापुर 05 10

मतदाताओं का विवरण

जोन वार्ड पुरुष महिला कुल मतदाता

दशाश्वमेध 22 191547 157934 349481

भेलूपुर 25 205075 187443 392518

आदमपुर 18 146109 123402 269511

कोतवाली 08 60237 51939 112176

वरुणापार 27 260391 227413 487804

नगर पंचायत 10 3600 3273 6728

------------

आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

चार मई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला बुधवार पूर्वाह्न से शुरू हो जाएगा। नगर निगम के पांच जोनों में बने 1325 बूथों पर तैनात पार्टियां पुलिस लाइन से जाएंगी। वहीं, गंगापुर नगर पंचायत के 10 बूथों की पोलिंग पार्टियां राजातालाब तहसील परिसर से रवाना होंगी। मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1469 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। नगर निगम चुनाव के लिए 1325 और गंगापुर नगर पंचायत के लिए 10 पार्टियां जिम्मेदारी सम्भालेंगी। शेष 134 पोलिंग पार्टियां (दस फीसदी) रिजर्व में रहेंगी, जो किसी कर्मी की तबियत खराब होने या फिर किसी अन्य परिस्थिति में सम्बंधित मतदेय स्थलों पर जाएंगी.

Posted By: Inextlive