राम मंदिर के बाद दस गुना हुई अयोध्या के लिए कैब बुकिंग ट्रेन व बसों के फुल होने के बाद लोग रिजर्व कैब से कर रहे यात्रा


वाराणसी (ब्यूरो)अयोध्या में राम मंदिर भक्तों के लिए खुलने के बाद श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। पहले ही दिन पांच लाख भक्तों ने प्रभु श्रीराम के दर्शन किए, वहीं बुधवार की सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी थी। हर कोई बस अयोध्या की यात्रा पूरा करने के लिए उत्सुक है। काशी वासी भी इसमें पीछे नहीं हैं। साथ ही जो भी श्रद्धालु काशी में भोलेनाथ के दर्शन करने आ रहा है वह अयोध्या में रामलला के दर्शन को भी जरूर जा रहा है। इसलिए इनकी संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि ट्रेन के साथ-साथ रोडवेज की बसों में भी यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है। इस स्थिति में लोग रामलला के दर्शन करने के लिए कैब का सहारा ले रहे हैं.

कैब की बुकिंग बढ़ी

अयोध्या जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन न मिलने पर लोग बसों का सहारा ले रहे थे। अब रोडवेज में भी भीड़ के चलते अयोध्या जाने के लिए सीट उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे में लोग अब कैब का सहारा ले रहे हैं। काशी ट्रैवल एजेंसी के मैनेजर अनिल मेहता ने बताया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही कैब की बुकिंग दस गुना तक बढ़ गई है। सबसे ज्यादा बुकिंग उन्हें अयोध्या के लिए ही आ रही है। जहां प्राण प्रतिष्ठा के पहले परडे 3 से 4 बुकिंग हो रही थी वहीं इसकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अब अयोध्या जाने के लिए परडे लगभग 20 बुकिंग हो रही है.

पैसों में नहीं हुई वृद्धि

प्रताप ट्रैवल एजेंसी के मैनेजर संतोष ने बताया कि अयोध्या जाने के लिए बुकिंग बढ़ गई है। परडे 8 से 10 बुकिंग हो रही है। वहीं कुछ लोगों ने एडवांस में भी बुकिंग करा रखी है। साथ ही लोग प्रयागराज और अयोध्या एक साथ घूमने के लिए टूर प्लान भी करा रहे हैं। इसमें उन्हें प्रयागराज के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। वहीं टूर ट्रैवल के ओनर जंयत जायसवाल ने बताया कि अयोध्या जाने के लिए बुकिंग जरूर बढ़ी है पर पैसों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। कैब का किराया अयोध्या और अन्य शहरों के लिए अभी भी उतना ही है, जितना की पहले था.

यह है किराया

टाटा इंडिका जिसमें चार लोग यात्रा कर सकते हैं उसमें पर किलोमीटर 11 रुपये का शुल्क है। वहीं टोयोटा इटिओस का भी यहीं प्राइज है। अगर आप टोयटो इनोवा से अपनी यात्रा करते हैं तो आपको पर किलोमीटर 18 रुपये का शुल्क देना होगा। इस कैब में 6 से 7 लोग अपनी यात्रा कर सकते हंै। वहीं कुछ एजेंसी ऐसी भी है जो किलोमीटर के हिसाब से पैसे नहीं ले रही है। ऐसी एजेंसी अयोध्या जाने के लिए 4 सीटर का 1400 और 6 सीटर का 2400 रुपये ले रही हैैं। इसके साथ ही आप यात्रा के लिए अलग-अलग कार मॉडल को भी चुन सकते हैं। हर कार का अपना अलग रेट हैै.

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद कैब की बुकिंग बढ़ गई है। इसके साथ ही लोग प्रयागराज और अयोध्या घूमने के लिए तीन दिन का टूर भी प्लान कर रहे हैं.

संतोष, मैनेजर, प्रताप ट्रैवल एजेंसी

राम मंदिर बनने के बाद कैब की बुकिंग अयोध्या के लिए 10 गुना तक बढ़ गई है। बुकिंग ज्यादा होने के बाद भी किराया नहीं बढ़ाया गया हैै.

जयंत जायसवाल, मैनेजर, टूर ट्रैवल

Posted By: Inextlive