लूम की खटर पटर चौथे दिन भी खामोश
-निकाल गयी बाइक रैली, लोहता में हुई बुनकरों की बैठक
पावरलूम की बिजली समस्या को लेकर बनारस के बुनकर पिछले तीन दिनों से मुर्री बंद कर हड़ताल पर हैं। सोमवार को चौथे दिन भी शहर के लूम बंद रहे। इस क्रम में लोहता से गांधी जी की प्रतिमा के साथ हाथों में काली पट्टी बांधकर बाइक जुलूस निकला गया। जो ककरमत्ता, सुंदरपुर, लल्लापुर, बजरडीहा, अशफाक नगर, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, गोदौलिया से होते हुए सिगरा, मलदहिया से बड़ी बाजार, सरैया पुराने पुल, अंसाराबाद होकर गुजरा। फिर पीलीकोठी, आदमपुर से बड़ी बाजार होते हुए बुनकर नगर कॉलोनी में दोपहर 3:30 बजे समाप्त हुआ। इसी क्रम में बनारस के लोहता क्षेत्र स्थित धमरिया में मदरसा स्लाहुल मोमिनीन में बुनकरों की एक बैठक हुई। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बुनकरों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया।