लड्डू गोपाल के हैंडमेड कपड़ों से पटा मार्केट
वाराणसी (ब्यूरो)। जन्माष्टमी आने वाली हैै। यह त्योहार हिंदू धर्म के लोगों के लिए बड़ा ही खास होता हैै और इसको लेकर सभी के मन में ढेर सारा उत्साह होता हैै। लोगों ने इसकी तैयारी शुरू भी कर दी हैै। जैसे-जैसे जन्माष्टमी पास आ रही हैै, मार्केट में जन्माष्टमी की खरीदारी की भीड़ बढ़ती जा रही हैै। दुकानदारों ने इसकी तैयारी में कृष्ण भगवान के सुंदर वस्त्र मंगवा लिये हैैं। लोग मार्केट में इसे खरीदते हुए भी दिख रहे हैैं। इन कपड़ों की डिजाइन इतनी सुंदर है कि हर कोई इसे खरीदने में लगा हुआ हैै.
यह डिजाइन हैै कुछ खाससजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले कृष्ण भगवान के हैैंडमेड कपड़े लोगों की पहली पंसद बनी हुई हैै। इसमें उनको मनपसंद पोशाक मिलने के साथ ही लोकल बिजनेस को भी बढ़ावा मिल रहा हैै। इनकी सेल बढऩे से मार्केट को भी काफी फायदा हो रहा हैैं। साथ ही इस जन्माष्टमी में आप कान्हा के लिए पी कॉक वस्त्र की भी मांग है, जिसमें बहुत ही सुंदर मोर की डिजाइन बनी हैै। यह वस्त्र देखने में बहुत ही मनमोहक दिखायी देते हैैं। कान्हा पर तो वैसे सभी रंग सुंदर लगते हैैं पर पीला रंग कान्हा को काफी पंसद हैै। इसलिए आप मार्केट में आयी हुई पीले रंग की पोशाक, जिसमें बहुत सुंदर हैंडमेड कढ़ाई की गई हैैै, वह भी श्रीकृष्ण के लिए खरीद सकते हैैं.
मैंचिग आभूषण बढ़ा रहे कपड़े की खूबसूरती जन्माष्टमी के मौके पर लड्डू गोपाल को सजाने के लिए एक से एक डिजाइन वाले वस्त्र मार्केट में उपलब्ध हैं और इसके साथ ही इन कपड़ों के मैचिंग आभूषण इन वस्त्रों की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैैं। कृष्ण भक्तों के लिए यह बस त्योहार मात्र नहीं होता हैै। उनके मन में जन्माष्टमी को लेकर बहुत ही उत्साह होता हैै। वह इस तरह तैयारी करते हैैं जैसे घर में कोई नन्हा मेहमान आ रहा हो। इसलिए वह कान्हा के स्वागत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखते हैैं। फिर कान्हा के वस्त्र हो या फिर उनके आभूषण, सभी चीजें कृष्ण भक्तों को एकदम अच्छे से अच्छी चाहिए. मार्केट में दिख रही रौनककिसी त्योहार आने का पता तो हमें मार्केट की भीड़ देख कर ही लग जाता हैै। किसी त्योहार पर तो मार्केट की रौनक देखने लायक होती हैैं। दुकानदार बंसत कुमार ने बताया कि वह कई वर्षों से श्रीकृष्ण के सुंदर वस्त्र और आभूषण आदि बेच रहे हैैं। वह बताते हैं कि हर बार की तरह इस बार श्री कृष्ण के सुंदर वस्त्र मंगवाए गए हैैं। लोगों की पंसद को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन मंगवाई गई है, जिसमें पी कॉक आदि वस्त्र शामिल हैैं। यह हैंडमेड होते हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैैं.