त्योहार को लेकर बढ़ी स्वीट्स और ड्राई फ्रूट के बॉक्स की डिमांड दुकानों पर भीड़ ड्राई फ्रूट के बॉक्स 35 से लेकर 1200 रुपये तक मार्केट में


वाराणसी (ब्यूरो)दिवाली के अवसर पर लोग पहले से ही खरीदारी में लग जाते हंै। चाहे वह दिवाली के लिए सजावटी सामान हो या कपड़े, लोग बाजारों में कई दिन पहले से चक्कर लगाने लगते हैं। इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को विभिन्न प्रकार की मिठाइयां व ड्राई फ्रूट्स भी देते हैं। इस साल भी कुछ लोग बाजार से खरीद रहे हैं, जबकि कुछ लोग मिठाई बनवाकर और ड्राई फ्रूट्स अलग से खरीदकर बॉक्स में गिफ्ट कर रहे हंै। इससे सामने वाले पर एक अलग इम्प्रेशन पड़ता है.

दुकानों पर उमड़ रही भीड़

कर्णघंटा में स्वीट्स व ड्राई फ्रूट बॉक्स की होलसेल की दुकानें हैैं। दीपावली को लेकर दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। देखने में यह बॉक्स जितने अच्छे लगते हैं, उतने ही इनके प्राइस ज्यादा हैैं। होलसेल की दुकानों पर बॉक्स 40 से लेकर 1200 रुपये तक में मिल रहे हैं। लोग इनका खूब आर्डर दे रहे हंै.

बॉक्स संग घड़ी

लोग गिफ्ट के लिए डिजाइनर बॉक्स खरीद रहे हैैं। इसके लिए हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार हैैं। मार्केट में एक बॉक्स ऐसा भी आया है, जिसमें बीच में घड़ी लगाई गई है। इसकी कीमत 1200 रुपये है। इसके अलावा भी कई तरह के डिजाइनर बॉक्स दुकानों पर उपलब्ध हैैं, जिनकी कीमत एक हजार रुपये तक है.

दिवाली में बढ़ जाती है सेल

स्वीट्स और ड्राई फ्रूट के बॉक्स शॉप के मालिक भोला जायसवाल कहते हैं कि हर समय बॉक्स की डिमांड रहती हैै। हालांकि दिवाली में इसकी बिक्री बढ़ जाती है। अन्य जिलों से भी लोग यहां पर आते हैैं। बात करें प्राइस की तो स्वीट बॉक्स 40 से 100 रुपये तक में है। वहीं ड्राई फ्रूट बॉक्स 30 से 1200 रुपये तक में मिल रहा है। गिफ्ट बास्केट 20 से 450 रुपये में मिल रही है। वहीं दुकानदार गुरु प्रसाद का कहना है कि त्योहार व शादी के सीजन में पेपर गिलास, थाली, नैपकीन की भी डिमांड बढ़ जाती है। इस समय मार्केट में इनकी खरीदारी जोरों पर है.

बॉक्स व उनकी कीमत

स्वीट्स बॉक्स- 40 से 100

ड्राई फ्रूट्स- 35 से 1200

फल की डलिया- 20 से 450

गिफ्ट हैम्पर- 140 से 300

ड्राई फ्रूट्स थाली- 30 से 450

इनकी भी डिमांड (पर पैकेट)

पेपर गिलास- 25 से 50

पेपर थाली- 20 से 50

पेपर नैपकीन- 15 से 50

रबड़ बैन- 300 पर केजी

Posted By: Inextlive