Varanasi news: फाइनलिस्ट को पसंद आया सिया-राम कलेक्शन
वाराणसी (ब्यूरो)। सेनको गोल्ड डायमंड्स पूर्वी भारत की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड ज्वेलरी रिटेलर है। यहां पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2024 की वाराणसी से फाइनलिस्ट अनुजा बगला और रागिनी राय ने शुक्रवार को सिगरा स्थित स्टोर में विजिट किया। यहां पर एक से बढ़कर एक डिजाइनर डायमंड और गोल्ड सेट का कलेक्शन उन्होंने ट्राई भी किया। स्टोर में सजा लेटेस्ट डिजाइन का कलेक्शन देखते ही बन रहा था। सभी गहनों के डिजाइन खूबसूरत थे पर फाइनलिस्ट को सबसे अच्छा कलेक्शन सिया-राम लगा, जोकि मार्च महीने में ही लांच हुआ है। बारीकी से तैयार किया गया सेनको के सिया-राम कलेक्शन को फाइनलिस्ट ने सबसे पहले ट्राई किया। इस दौरान वहां ग्राहकों की भी काफी भीड़ रही.
खास रहा एक्सपीरियंस
फाइनलिस्ट रागिनी राय और अनुजा बगला ने बताया कि उनका सेनको स्टोर में एक्सपीरियंस बेहद ही खास रहा। स्टोर में ज्वेलरी का कलेक्शन काफी यूनिक था, वहीं इनका सिया-राम कलेक्शन स्टोर में उपस्थित हर किसी की पहली पसंद थी। सबसे अच्छा यहां के स्टाफ का बिहेवियर था। इस ब्रांड की खूबसूरती इसकी कारीगरी, क्रिएटिविटी, इनोवेशन, क्वालिटी और कस्टमर सेंट्रिक एप्रोच है। इनके कलेक्शन में एंटीक, पोल्की, कुंदन, टेंपल, परंगरागत ब्राइडल गोल्ड ज्वेलरी और लाइटवेट डायमंड ज्वेलरी शामिल है। इसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
सेनको का कलेक्शन काफी यूनिक था। इनका सिया-राम कलेक्शन मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया है.
अनुजा बगला, फाइनलिस्ट
सेनको स्टोर में मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा। इनकी लाइटवेट डायमंड ज्वेलरी मुझे बहुत अच्छी लगी.
रागिनी राय, फाइनलिस्ट
स्टोर पर फाइनलिस्ट को सबसे अच्छा कलेक्शन सिया-राम का लगा है, जोकि अभी मार्च की शुरुआत में लांच हुआ था। स्टोर में और भी बेहद खूबसूरत कलेक्शन उपलब्ध हंै.
समीर त्रिपाठी, स्टोर मैनेजर, सेनको