इस बार भी पुराने से ही पढ़ाएंगे क्या?
-परिषदीय स्कूल्स का एक जुलाई से स्टार्ट हो रहा है सेशन, लेकिन अभी तक नहीं पहुंचे यूनिफॉर्म व बुक्स
-जबकि स्कूल खुलते ही बच्चों को फ्री बुक्स व यूनिफॉर्म बांटने का दिया गया है निर्देश VARANASIसीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर यूपी बोर्ड को ढालने की कवायद तो जोरों पर शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक सीबीएसई बोर्ड के एक तिहाई हिस्से का भी यूपी बोर्ड कॉपी नहीं कर सका है। स्कूल की टाइमिंग भले ही सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर हो गयी लेकिन एक जुलाई से खुल रहे परिषदीय स्कूल्स में बच्चों को फ्री यूनीफॉर्म व बुक्स अवेलेबल कराने के लिए अब तक कोई खास तैयारियां तक नहीं की जा सकी हैं। जबकि शासन ने इस साल स्कूल खुलते ही बच्चों को फ्री यूनिफॉर्म डिस्ट्रिब्यूट करने का निर्देश दिया है। यह हाल तब है जबकि सीएम की दूत मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने भी हाल ही में बीएसए ऑफिस का इंस्पेक्शन कर जून के लास्ट तक हर हाल में किताब व यूनिफॉर्म मंगवाने का निर्देश दिया था।
दो सेट मिलने हैं यूनिफॉर्मसर्व शिक्षा अभियान के तहत सेशन ख्0क्म्-क्7 में परिषदीय स्कूल्स में स्टडी करने वाले क्लास एक से आठ तक को छात्र-छात्राओं को दो सेट यूनिफॉर्म फ्री में दिया जाना है। स्कूल्स में यूनिफॉर्म के वितरण की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) को सौंपी गई है। एसएमसी की मानें तो उन्हें यूनीफॉर्म के मद में अब तक पैसा नहीं मिला है। बजट का इंतजार किया जा रहा है।
क्वालिटी भी चेक करेंगे बच्चों में फ्री यूनिफॉर्म वितरण कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। इसमें सीडीओ या एसडीएम के अलावा मुख्य कोषाधिकारी, डायट प्रिंसिपल, डीआईओएस, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य होंगे। वहीं बीएसए कमेटी में सदस्य सचिव होंगे। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति को यूनिफॉर्म की क्वालिटी चेक कराने के बाद क्रय करने की अनुमति होगी। यहां बच्चों को मिलना है फ्री यूनिफॉर्म -क्0क्फ् प्राथमिक -फ्भ्फ् उच्च प्राथमिक -7भ् अनुदानित जूनियर हाईस्कूल, -क्क्0 डीआईओएस के अधीन विद्यालय -ख्0 मदरसों के बच्चे -इन सभी स्कूल्स में क्,क्ब्,क्ब्7 छात्राएं, क्,क्ख्,908 छात्र हैं। फ्री यूनिफॉर्म व बुक्स को लेकर मीटिंग की जा रही है, बजट का इंतजार किया जा रहा है। क्भ् जुलाई से अगस्त तक बच्चों को हर हाल में यूनिफार्म व बुक्स मुहैया हो जाएंगी। हरिकेश यादव बीएसए