Varanasi news: बॉडी बिल्डर्स लगवा रहे सिंथॉल का इंजेक्शन, हेल्थ को नुकसान
वाराणसी (ब्यूरो)। जिम में अपनी बॉडी बनाने के लिए यूथ घंटों पसीना बहा रहे हैं। साथ ही सप्लीमेंट से लेकर अधिक प्रोटीन वाली डाइट, कैलोरी से भरपूर शेक जिम ओनर के लिए एक बिजनेस बन चुका है। लोग जल्दी बॉडी बनाने के चक्कर में कई बार ऐसे प्रोडक्ट का सेवन कर लेते हैं जोकि उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है। इसके लिए वह सिंथॉल जैसे खतरनाक इंजेक्शन भी लगवाते हैं। जिम वाले भी इसे बिना किसी डर के बेच रहे हैैं.
क्या है सिंथॉल
सिंथॉल का उपयोग बॉडीबिल्डरों द्वारा बाइसेप्स, डेल्टोइड्स और ट्राइसेप्स जैसे छोटे मांसपेशी समूहों में गहराई से इंजेक्ट किया जाता है। इससे उनकी बॉडी कम समय में बन जाती है। पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया का चलन तेजी से बढ़ गया है। लोग बेहतर दिखने के चक्कर में अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और इन इंजेक्शन को लगवा रहे हंै। सोशल मीडिया के तेजी से बढ़ते चलन से ही सिंथॉल का मार्केट भी बढ़ गया है। सिंथॉल को अक्सर आपके पूरे शरीर पर रगडऩे और आपकी मांसपेशियों को कांपटीशन के दौरान चमक देने के लिए पोजि़ंग ऑयल के रूप में उपयोग किया जाता है। लेकिन, बॉडी बिल्डर आमतौर पर इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करते। बल्कि, वे ऑयल को सीधे शरीर में इंजेक्ट कर देते हैं। इस प्रोडक्ट की कीमत मार्केट में 6,400 रुपये है। इतना महंगा होने के बाद भी लोग इसके लगवाने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
सिंथॉल का इंजेक्शन लगवाने के नुकसान
-नसों को नुकसान हो सकता है.
-इंजेक्शन वाली मांसपेशी में अल्सर हो सकता है.
-आपकी आर्टरी (धमनी) में रुकावट हो सकती है.
-सेरेब्रल स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है.
-इंजेक्शन शरीर के अन्य भागों में जा सकता है और आपके दिमाग, दिल और फेफड़ों में ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकता है.
लंबे समय तक दे सकता है प्रॉब्लम
डॉ। प्रिंयकर शर्मा ने बताया कि एक सिंथॉल इंजेक्शन का उपयोग आपको वर्षों तक परेशान कर सकता है। ऐसे दुष्प्रभाव आपके इंजेक्शन के बाद लंबे समय तक रह सकते हैं। बॉडी बिल्डर्स के लिए जो अभी भी इंजेक्शन का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं, ऐसे किसी भी प्रोडक्ट का सेवन न करें, जिस पर अजीब लेबलिंग हो या जो सामान्य से अलग दिखता हो.
सिंथॉल का इंजेक्शन लगवाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। लंबे समय तक आपको प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है.
डॉ। प्रिंयकर शर्मा, हेल्थ स्पेशलिस्ट