VARANASI : शारदीय नवरात्र के दौरान महामना की बगिया में देवी स्वरूप छात्राओं पर पुलिसिया तांडव को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सबसे अधिक देखा जा रहा है. घटना के बाद पल-पल की अपडेट जानने के लिए गूगल एडवर्ड पर पाकिस्तान अमेरिका कनाडा सहित दूसरे देशों ने सबसे अधिक बीएचयू को हिट्ज किया है. ख्ब् घंटे के अंदर लगभग साढ़े तीन लाख हिट्ज सिर्फ बीएचयू को मिले. इसमें सौ से अधिक हिट्ज पाकिस्तान से तो तीन सौ से अधिक अमेरिका की ओर से किया गया है. बीएचयू के स्टूडेंट्स देश ही नहीं विदेशों में भी नौकरी पेशे में हैं. इसके अलावा एनआरआई कंट्रीज के स्टूडेंट्स बीएचयू में शिक्षा ले रहे हैं. छेड़खानी के विरोध में धरनारत छात्राओं पर एमएमवी में जिस तरह से पुलिस ने लाठिया तोड़ी उस वीडियो पर भी सबसे अधिक कमेंट लाइक के साथ ही शेयर किया जा रहा है.

-छात्राओं के विरोध प्रदर्शन व बवाल के बाद दुनिया भर में गूगल एडवर्ड पर यूनिवर्सिटी को किया गया सर्च

-पाकिस्तान व अमेरिका से भी गूगल एडवर्ड पर मिले हिट्ज, छात्राओं पर बर्बरता का वीडियो भी हो रहा खूब वायरल

 

 

भ्0 हजार बार देखा आईआईटी बीएचयू

 

सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट हो रही तस्वीरों के अलावा बीएचयू आईआईटी को देश व विदेश में अब तक भ्0 हजार हिट्ज मिले। जबकि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी पर ब्0भ्00 हिट्स रहे। क्000 से अधिक बीएचयू बनारस को सर्च किया गया। अभी भी हिट्ज की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुनिया भर में ख्ब् घंटे के अंदर सबसे अधिक सर्च यदि किसी को किया गया तो वह महामना की बगिया ही रहा। बीएचयू में रात भर बमबाजी, उपद्रव से लेकर छात्राओं पर जुल्म की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। एक तरफ छात्राएं लाठी खा रही थीं तो दूसरी ओर सबूत के तौर पर वीडियो भी बनाये जा रहे थे। फेसबुक लाइव से पुलिस की बर्बरता झलक रही थी।

 

सोशल वॉल पर बीएचयू बवाल

 

देश दुनिया तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बीएचयू स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया। बीएचयू बज्ज, इनसाइट फैक्ट बीएचयू सहित कई ऐसे वेबसाइट के थ्रू सोशल मीडिया पर पूरा बवाल देखा जा सकता है। पल-पल की सूचना, लाठीचार्ज वीडियो, आर्टिकल, फोटो आदि वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। जिन्हें हजारों लाइक, कमेंट के अलावा शेयर किया जा रहा है।

 

 

गूगल एडवर्ड पर एक नजर

फ्0क्000

बीएचयू को मिले हिट्ज

ब्0भ्00

बनारस हिंदू युनिवर्सिटी को मिले हिट्ज

ब्0भ्00

आईआईटी बीएचयू को मिले हिट्ज

क्000

बीएचयू बनारस को मिले हिट्ज

Posted By: Inextlive