दो विश्वविद्यालयों में कुलपति रह चुके हैं प्रो. गुलाब चंद्र राम जायसवाल तीन बाइक से आए थे आधा दर्जन छात्र कई थप्पड़ मारे और हत्या की धमकी दी लेते गए सोने की चेन और रुद्राक्ष की माला केस दर्ज


वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू में वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो। गुलाब चंद्र राम जायसवाल की कनपटी पर छात्रों ने पिस्टल सटा दी। कई थप्पड़ मारे और बट से मारकर घायल कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें करीब छह घंटे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना रविवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे मार्निंग वाक के दौरान रुइया मैदान के पास हुई।

चंदौली के अरंगी (कंदवा) निवासी प्रो। गुलाब चंद्र राम जायसवाल अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद (2014-17) और पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय पटना (2018-21) में कुलपति रह चुके हैं। इसी बीच वह नालंदा विश्वविद्यालय पटना में भी कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। करीब ढाई साल से वह बीएचयू के वाणिज्य संकायाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि बीएचयू परिसर स्थित तुलसीदास कालोनी से वह सुबह टहलने निकले थे। रुइया मैदान के पास तीन मोटरसाइकिल उनके पास आकर रुकी। बीच वाली बाइक से तीन लोग उतरे और उनसे दुव्र्यवहार करने लगे। कनपटी पर पिस्टल सटा दी और बट से सिर पर प्रहार किया। कई थप्पड़ मारे और हत्या करने की धमकी दी। हमलावरों ने गले से सोने की चेन और रुद्राक्ष की माला भी छीन ली। मैदान में फुटबाल खेल रहे छात्रों ने उन्हें बचाया। सूचना पर पहुंचे प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। तहरीर में संकाय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हमला करने वालों में अभिजीत ङ्क्षसह निवासी औडि़हार, गाजीपुर और जंगबहादुर ङ्क्षसह निवासी नेपाल बीकाम द्वितीय वर्ष के फोर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं। मारपीट के आरोप में अभिजीत को छह माह के लिए परीक्षा, फैकल्टी व कैंपस से निलंबित किया गया है। एक दिन पहले उसने संकाय में जबरदस्ती प्रवेश कर हंगामा किया था। छात्रावास का भी दरवाजा तोड़ा था। इसकी शिकायत चीफ प्राक्टर को की गई है। स्टांप एवं पंजीयन शुल्क मंत्री रवींद्र जायसवाल भी ट्रामा सेंटर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Posted By: Inextlive