स्टूडेंट्स का बवाल, म्युजिकल प्रोग्राम कैंसिल
बिरला हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने आईआईटी के म्युजिकल प्रोग्राम को अश्लीलता के आरोप में रुकवाया
VARANASI आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार को आयोजित म्युजिकल प्रोग्राम को बिरला हॉस्टल के कुछ स्टूडेंट्स ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए रुकवा दिया। दर्जनों की संख्या में बाइक सवार आयोजन स्थल राजपुताना ग्राउंड पहुंचे और वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि महामना की बगिया में इस तरह के आयोजन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर आईआईटी एडमिनिस्ट्रेशन ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने रंग में भंग डालते हुए सहायक सुरक्षा अधिकारी से मारपीट कर कैमरा लूट लिया। इस संबंध में बवाल करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। सोशल मीडिया पर दी थी चेतावनीबिरला हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने सुबह से ही सोशल मीडिया के माध्यम से चेतावनी दे दी थी कि अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले किसी भी कार्यक्रम को यहां नहीं होने दिया जायेगा। इसके बाद राजपुताना ग्राउंड पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
माफी मांगें चीफ प्रॉक्टरइसके बाद बिरला के स्टूडेंट्स ने चीफ प्रॉक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बिड़ला हॉस्टल के सामने चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची चीफ प्रॉक्टर प्रो। रोयना सिंह ने किसी तरह छात्रों को समझा कर जाम समाप्त कराया। इसके बाद आईआईटी के स्टूडेंट्स भी धरने पर बैठ गये।
कार्यक्रम हुआ स्थगित आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। राजीव संगल ने इस बाबत कहा कि एग्जाम की डेट नजदीक होने के कारण म्यूजिकल कार्यक्रम को दिन में साढ़े क्ख् बजे ही स्थगित कर दिया गया था। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आकर मारपीट, लूटपाट और बवाल करना बहुत ही निंदनीय है।