- एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम के समिट में बोले मिनिस्टर सतीश महाना varanasi@inext.co.in VARANASI पूर्वाचल में इंडस्ट्री डेवलप करने की अपार संभावनाएं हैं। यहां जमीन से लेकर जिन भी सुविधाओं की जरुरत होगी उसे दिया जायेगा। ये बातें शनिवार को प्रदेश के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मंत्री सतीश महाना ने बीएचयू में कही। वह शताब्दी कृषि कॉम्प्लेक्स में एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम की ओर से आयोजित दो दिवसीय लघु उद्योग-व्यापार मेले के उद्घाटन के बाद बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्वाचल में ऐसी इंडस्ट्री स्थापित करना प्राथमिकता होगी जो पूरी तरह जनहित में हो ताकि इससे युवाओं को रोजगार मिले और सरकार को रेवेन्यू। होने वाला है बड़ा आयोजन उन्होंने बताया कि पूर्वाचल में ख्क् और ख्ख् फरवरी को एक बड़ा आयोजन होगा। कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि लोगों के मन में विश्वास पैदा किया जाए। उनको सभी योजनाओं के बारे में बताया जाए। ताकि नई ऊर्जा, नए विश्वास के साथ रोजगार को बढ़ाया जा सके। सेंट्रल कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर सीआर चौधरी ने कहा कि एमएसएमई फोरम छात्रों एवं युवा उद्यमियों को रोजगार मुहैया कराने का एक बेहतर प्लेटफॉर्म है। फोरम के फाउंडर चेयरमैन रजनीश गोयनका ने कहा कि उद्यमिता एवं कौशल विकास से नए उद्यमियों को जोड़ने के लिए यह मेला एक प्लेटफॉर्म है। जहां पर शहर से लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार के मंत्री व उद्यमी उपस्थित हो रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो.ए। वैशंपायन, आइआइटी, बीएचयू स्थित इंक्यूबेटर सेल के इंचार्ज प्रो। पीके श्रीवास्तव, डीएन झुनझुनवाला, आरके चौधरी, डॉ। नीरज शर्मा, विभोर केडिया, अमित चौधरी, हेमंत अग्रवाल, नितिन बंसल, जीडी दुबे, डॉ। रजनीकांत, आरसी जैन आदि ने विचार रखे।

Posted By: Inextlive