सीएम को लिखा खत, एक्ट्रेस आकांक्षा का हुआ मर्डर
वाराणसी (ब्यूरो)। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब आकांक्षा की मां के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई या सीबीसीआईडी से जांच की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि आकांक्षा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कमिश्नरेट पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस पर कई आरोप वकील ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि आकांक्षा की मां के आग्रह के बावजूद पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए था। भोजपुरी फिल्म उद्योग के कई जाने-माने लोग आकांक्षा का शोषण कर रहे थे और उनके काम के लिए भुगतान नहीं कर रहे थे। कलाई पर चोट के निशानवकील ने लिखा है कि आकांक्षा जिस पार्टी में गई थीं, वहां टेबल अरुण व श्रद्धा ने रिजर्व कराई थी। खाने-पीने का बिल 11,000 रुपये आया था। आकांक्षा के नशे में होने की बात कही जा रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके पेट में न तो खाना और न ही अल्कोहल पाया गया। 20 एमएल का कोई भूरे रंग का अनजाना तरल पदार्थ मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी कलाई पर चोट के निशान का उल्लेख है। यह पता लगाना चाहिए कि पेट में पाया गया भूरे रंग का पदार्थ क्या है? एसीपी सारनाथ, ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षा की मौत फंदा लगाने की वजह से हुई थी। विसरा संरक्षित किया गया है।
समर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस आकांक्षा की मौत के मामले में आजमगढ़ के भोजपुरी गायक समर सिंह व संजय सिंह के विरुद्ध खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज है। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वह देश छोड़कर भाग नहीं सकें, इसलिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.