Bhadohi news: हनुमानगढ़ी तालाब में स्नान कर रहा युवक डूबा, मौत
भदोही:गोपीगंज नगर के काली देवी मोहाल स्थित हनुमान गढ़ी तालाब में सोमवार की सुबह 11 बजे स्नान करते समय 25 वर्षीय गिरदावल की मौत हो गई। वह अलमऊ हाल्ट का निवासी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से उसका शव बाहर निकलवाया. सोमवार को तीन चार युवक तालाब के पूरब घाट पर बैठे थे व नशे का सेवन कर रहे थे। इस बीच एक युवक लडख़ड़ाता हुआ उठा और कपड़े उताकर तालाब में नहाने के लिए कूद पड़ा। वह पहली बाद तैरकर सीढिय़ों के पास आ गया लेकिन दूसरी बार उसने गोता लगाया तो गहरे पानी में चला गया। उसके साथी उसे बाहर निकलने के लिए आवाज देने लगे लेकिन वह पानी में डूबने लगा। उसके पानी में डूबते ही उसके साथी वहां से भाग निकले। तालाब पर स्थानीय लोग पहुंचे तो उसका शव उतारा देख चिल्लाने लगे। इससे वहां भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह व चौकी प्रभारी गुदरीपुर ने ग्राम प्रधान के माध्यम से रामपुर घाट से गोताखोर बुलाया और शव बाहर निकलवाया। उसकी पहचान गिरदावल पासी उर्फ बिहारी के रूप में हुई। पुलिस उसके स्वजन को सूचना दी तो कुछ ही देर में वह कोतवाली पहुंच गए. हनुमानगढी तालाब बना नशेडिय़ों का अड्डा हनुमानगढी तालाब किनारे सुबह से शाम तक नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। तालाब पर सुबह शाम लोगों का आना जाना रहता है। नशेडिय़ों की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.