गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब रहे पर्यटक को नाविकों व जल पुलिस के जवानों ने बचा लिया. इस समय गंगा के बढ़ते जलस्तर से उसमें स्नान करना काफी खतरनाक हो गया है

वाराणसी (ब्यूरो)। गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब रहे पर्यटक को नाविकों व जल पुलिस के जवानों ने बचा लिया। इस समय गंगा के बढ़ते जलस्तर से उसमें स्नान करना काफी खतरनाक हो गया है। कर्नाटक के बेगलुरु का रहने वाला वेंकटेश(55 वर्ष) दर्शन-पूजन के लिए काशी आए। रविवार की सुबह असि घाट पहुंचे और गंगा में स्नान करने लगे। इसी दौरान वह गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। यह देखकर वहां मौजूद नाविक तिलक और संदीप ने तुंरत पानी में छलांग लगाया। जल पुलिस के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार भी मदद के लिए पहुंचे। सभी ने मिलकर वेंकटेश को सुरक्षित बाहर निकाला।

हृदयाघात से पीडि़त वृद्ध को 108 एंबुलेंस ने बचाया जान

वाराणसी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ङ्क्षपडरा में 108 एंबुलेंस की टीम ने हृदयाघात से पीडि़त 75 वर्षीय वृद्ध को तत्काल उपचार देकर उनकी जान बचाई। चितौरा निवासी भुल्लू को दिन में करीब 12 बजे हार्ट अटैक आया, जिसके बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस की टीम ने रास्ते में ही मरीज का प्राथमिक उपचार किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ङ्क्षपडरा ले जाकर आगे का उपचार किया।

ईएमटी जितेंद्र यादव और चालक अरङ्क्षवद की टीम ने अपनी तत्परता से वृद्ध की जान बचाई, जिसके लिए उनके तीमारदारों ने दिल से धन्यवाद दिया। बाद में मरीज की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें पं। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive