Bhadohi News: नेवादाकला गांव में बुधवार की दोपहर दादा के ललकारने पर पौत्र ने लोहे के रम्मा से हमला कर पिता की हत्या कर दी. घटना के बाद कमरे का दरवाजा बंद कर वह बाहर खड़ा रहा. हाथ में र1तरंजित रम्मा होने के कारण कोई सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.

भदोही : Bhadohi News: नेवादाकला गांव में बुधवार की दोपहर दादा के ललकारने पर पौत्र ने लोहे के रम्मा से हमला कर पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद कमरे का दरवाजा बंद कर वह बाहर खड़ा रहा। हाथ में र1तरंजित रम्मा होने के कारण कोई सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और दरवाजा खोलकर गंभीर रूप से घायल अशोक को अस्पताल भेजा पर इससे पहले ही वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने रम्मा सहित वीरेंद्र कुमार व दादा श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया। दादा व पौत्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर लिया है। जानकारी पर दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक डा। मीनाक्षी कात्यायन भी मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल देख परिवार के लोगों से पूछताछ की।

गांव निवासी श्यामलाल रेलवे में गेटमैन के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्त होने के बाद घर से कुछ दूर स्थित नेवादा पुलिया स्थित पेट्रोल पंप के पास घर बनवाकर रहते हैं। हालांकि उनका भोजन घर से ही बनकर आता है। उनके पुत्र अशोक राजगीर (भवन मिस्त्री) का काम करते थे। अशोक की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसके बच्चों की पढ़ाई व अन्य खर्च दादा श्यामलाल उठाते थे। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर परिवार में कलह की स्थिति चल रही थी। अशोक गौतम ने अपने पिता श्यामलाल का खाना भेजना भी बंद कर दिया था। बुधवार की सुबह उनका बेटा अशोक गौतम पिता श्यामलाल से जमीन के कागजात पर दस्तखत कराने का दबाव बना रहा था। उनके दस्तखत न करने पर दोनों में कहासुनी, गाली गलौज होने लगी। इस बीच दादा के ललकारने पर पौत्र वीरेंद्र गौतम ने अपने पिता पर रम्मा से वार कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान का कहना है कि पैसे के लेनदेन व जायदाद को लेकर यह घटना हुई है। बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive