भदोही: एलपीजी लिक्वीफाइड पेट्रोलियम गैस उपभो1ताओं को भी अब ई-केवाईसी इलेक्ट्रानिक- नो योर कस्टम कराना होगा. हालांकि अभी 2019 के पूर्व जिनका कनेक्शन है उन्हीं को ई-केवाइसी करानी है. वहीं एजेंसियों के कर्मचारी घर-घर जाकर चूल्हा व पाइप की जांच करेंगे. 31 दिसंबर तक जिनका ई-केवाइसी नहीं हुआ तो उनके कनेक्शन निरस्त किए जाएंगे.

भदोही: एलपीजी (लिक्वीफाइड पेट्रोलियम गैस) उपभो1ताओं को भी अब ई-केवाईसी (इलेक्ट्रानिक- नो योर कस्टम) कराना होगाहालांकि अभी 2019 के पूर्व जिनका कनेक्शन है, उन्हीं को ई-केवाइसी करानी हैवहीं एजेंसियों के कर्मचारी घर-घर जाकर चूल्हा व पाइप की जांच करेंगे। 31 दिसंबर तक जिनका ई-केवाइसी नहीं हुआ तो उनके कनेक्शन निरस्त किए जाएंगे

घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने वास्तविक उपभो1ताओं की पहचान शुरू कर दी हैवहीं वितरक एजेंसियों को उपभो1ताओं की सुरक्षा को लेकर घर-घर जांच का निर्देश दिया गया हैइससे एजेंसियां ग्राहकों को जागरूक कर रहीं

जिले में इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के लगभग छह लाख उपभो1ता हैंइस समय घरेलू सिलिंडर का दाम 903 रुपये है, इस पर भारत सरकार की ओर से 48 रुपये और उज्ज्वला के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी मिल रही हैयानि सामान्य सिलिंडर 855 और उज्ज्वला सिलिंडर 550 रुपये में मिल रहा हैउपभो1ताओं का सर्वे न होने के कारण सब्सिडी में भी समस्या आ रही है

एलपीजी उपभो1ता नजदीकी वितरक एजेंसी कार्यालय जाकर ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैंआइओसी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित विश्वकर्मा ने बताया कि ई-केवाईसी का कार्य शुरू हैकनेक्शनधारक 31 दिसंबर तक हर हाल में इसे अपडेट करा लें

एलपीजी वितरक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण मिश्र ने बताया कि लोगों की कनेक्शनधारकों की सुरक्षा के मद्देनजर चूल्हा व सिलिंडर जांच कराना अनिवार्य हैउपभो1ताओं के घर एजेंसी के कर्मी जांच जांच करेंगे, जरूरत पडऩे पर पाइप आदि बदला जाएगा.

Posted By: Inextlive