भदोही गोपीगंज कोतवाली के कारीगांव में सोमवार की शाम शादी समारोह में शामिल शस्त्र लाइसेंसधारक ने द्वारचार के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.


वाराणसी (ब्यूरो)। भदोही गोपीगंज कोतवाली के कारीगांव में सोमवार की शाम शादी समारोह में शामिल शस्त्र लाइसेंसधारक ने द्वारचार के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसमें कोइरौना निवासी अर्जुन राम व एक अज्ञात बाराती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

चौकी प्रभारी कसिदहां ने बताया कि गांव निवासी लालचंद के घर हंडिया से बारात आई थी। पीआरवी पुलिस द्वारा सूचना दी गई की शादी में निजी शस्त्र द्वारा हर्ष फायरिंग की गई है। मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई तो मामला सही निकला। फायरिंग के दौरान दो नाली बंदूक का बोल्ट फंस गया था, इससे बारात में मौजूद कोइरौना निवासी अर्जुन राम ने बोल्ट को ठीक कर फायरिंग दी, वहीं इसी बंदूक से दूसरा फायर लाइसेंसधारक ने किया। उ1त शस्त्र लाइसेंस धारक बारात मे अपनी दो नाली बंदूक के साथ आया था। एसएचओ संतोष सिंह ने बताया कि मामले में कोइरौरा निवासी व अज्ञात लाइसेंसधारक के खिलाफ कसिदहां चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Posted By: Inextlive