भदोही गोपीगंज कोतवाली के बिहरोजपुर गंगा घाट पर रविवार को गांधी निवासी कन्हैया चौरसिया की दादी के निधन पर दाह संस्कार में शामिल होने गया आकाश गुप्ता 21 वर्ष स्नान करते समय गंगा में डूब गया. घटना से घाट पर हलचल मच गई


वाराणसी (ब्यूरो)। भदोही गोपीगंज कोतवाली के बिहरोजपुर गंगा घाट पर रविवार को गांधी निवासी कन्हैया चौरसिया की दादी के निधन पर दाह संस्कार में शामिल होने गया आकाश गुप्ता 21 वर्ष स्नान करते समय गंगा में डूब गया। घटना से घाट पर हलचल मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही स्थानीय गोताखोरों के जरिए युवक की तलाश की जा रही है। गोपीगंज कोतवाली गांधी गांव निवासी कन्हैया चौरसिया की राजमार्ग पर स्थित किराना की दुकान हैं। रविवार को उनकी दादी का निधन हो गया। दाह संस्कार के लिए शव को दोपहर में बिहरोजपुर गंगा घाट पर ले जाया गया था। जिसमें शामिल होने कवलापुर निवासी राकेश गुप्त का पुत्र आकाश भी गया था। दाह संस्कार के पश्चात अन्य लोगों के साथ वह भी गंगा में स्नान करने लगा। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया लेकिन जब तक बचाने का कुछ प्रयास होता वह डूब गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। गोपीगंज कोतवाली के प्रभारी संतोष सिंह ने सदल बल घाट पर पहुंचकर जानकारी ली। गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू करा दी गई। हालांकि शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।

Posted By: Inextlive