इन सड़कों पर जरा संभलकर
वाराणसी (ब्यूरो)। शहर में जी-20 के आयोजन को होने में महज एक माह से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन और पीडब्लयूडी प्रशासन की तरफ से संयुक्त रूप से दावा किया गया था कि जी-20 से पहले शहर की मेन सड़कों से लेकर कालोनियों की सड़कों का सुंदरीकरण कर दिया जायेगा। आम जनमानस को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन, कालोनी की सड़कों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिम्मेदार संस्थाओं को आये दिन शिकायती पत्र लिखा जाता है, लेकिन ऐसे मामलों में जिम्मेदार लोगों के द्वारा कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है.
सत्संग नगर कालोनी में हाल खराबपहडिय़ा अकथा स्थित सत्संग नगर कालोनी में चौरा माता मंदिर के पास सड़क नहीं बनने के कारण कालोनीवासियों की दुर्गति हो रही है। बारिश में जहां चलना मुश्किल हो जाता है, वहीं गर्मियों में धूल उडऩे के कारण लोग घर से बाहर तक नहीं निकलते हैैं। इस संबंध में तत्कालीन डीएम कौशलराज शर्मा से लेकर नगर निगम के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका.
सिद्धगिरीबाग की टूटी सड़केंनगर निगम मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर सिद्धगिरी बाग को जाने वाली सड़क निकलती है। इस सड़क का आलम यह है कि इस सड़क से गुजरने पर लोगों की आह तक निकल जाती है। इतना ही नहीं इस टूटी-फूटी सड़क के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। इस इलाके के लोगों के द्वारा कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
शक्कर तालाब जैतपुरा रोड शहर के जैतपुरा वार्ड के अंदर शक्कर तालाब के नाम से कालोनी है। इसी कालोनी में नगर निगम के द्वारा चौका पत्थर की गली वाली सड़क का निर्माण करवाया गया है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में जब बाढ आती है तो सड़क पूरी तरीके से टूट जाती है और बह जाती है। इस कारण उनका आवागमन काफी प्रभावित होता है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम मुख्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. राय साहब का बगीचा रोडपांडेयपुर चौराहे से ही आजमगढ़ को जाने के लिए मेन रोड है। इसी मेन रोड पर राय साहब का बगीचा है। राय चौराहे से राय साहब का बगीचा की तरफ बढ़ते हुए महज 100 मीटर की दूरी पर बनी हुई सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है और पूरी तरीके से गड्ढे में तब्दील हो गया है। ऐसे में इस रूट से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कई बार सड़क को ठीक कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक सड़क को गड्ढे से आजादी नहीं मिल पाई.
शहर की गली मार्ग में जो भी सड़कें खराब हैं, उनको ठीक कराने के लिए सर्वे कार्य करवाया जा रहा है। इसके पश्चात सामान्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए उन सड़कों को ठीक करवा लिया जाएगा. संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम