हवा चलने से मौसम सदाबहार सुबह और शाम पब्लिक प्लेसों पर उमड़ रही भीड़ औसत एक्यूआई 55 से 60 प्रदूषण का स्तर भी घटा

वाराणसी (ब्यूरो)बसंती बयार के चलने से काशी की सुबह, दोपहर और शाम काफी खुशनुमा हो गई है। वातावरण में ताजी और ठंडी हवा के झोंके शरीर और मन को तरोताजा कर दे रही हैै। वहीं, हाल के दिनों में औसतन आठ से दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा ने शहर में वायु प्रदूषण के मीटर को डाउन किया हुआ है। जहां पहले मलदहिया, चौकाघाट, लहुराबीर, अर्दली बाजार समेत अन्य स्टेशनों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 150 से 160 के बीच था, जो हवा की वजह से इन दिनों 60 से 65 एक्यूआई पर जा सिमटा है। मौसम के सुहाना होने से शहर के खिड़किया घाट, अस्सी घाट, डेजर्ट सफारी, बीएचयू, कंपनी बाग। सारनाथ, विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य पब्लिक प्लेसेज सैलानियों व नागरिकों की चहल-कदमी से गुजार हो गए हैैं।

हवा ने भगाया पॉल्यूशन

आईएमडी के अनुसार बनारस के वातावरण में इन दिनों पूरे चौबीसों घंटे वायु का प्रवाह बना हुआ है। सुबह, शाम मद्धम तो दोपहर में आठ से दस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा शहर में होने वाले वायु प्रदूषण को अपने साथ उड़ा ले जा रही है.

गंगा घाट पर उमड़े लोग

मौसम सदाबहार होने से अस्सी, दशाश्वमेध, खिड़किया घाट, बीएचयू कैंपस, सारनाथ, गंगा द्वार, गंगा पार व पार्क आदि में लाखों की तादात में पब्लिक उमड़ रहे हैैं। इसमें सबसे अधिक युवक व युवतियों की तादात है। मंगलवार को खिड़किया घाट पर पहुंचे युवाओं ने जमकर सेल्फी खिंची। वहीं, अधिकांश ने गंगा में बोटिंग का मजा लिया.

ग्रीन जोन में शहर

स्टेशन एक्यूआई

लंका 42

भेलूपुर 54

अर्दली बाजार 61

चौकाघाट 52

मलदहिया 65

Posted By: Inextlive