बनारस कैंट स्टेशन से चलने लगी बरेली व बहराइच एक्सप्रेस कोहरे से निरस्त सभी ट्रेनों का संचालन शुरू


वाराणसी (ब्यूरो)यात्रीगण कृपया ध्यान दें। एक मार्च से वाराणसी जंक्शन और बनारस रेलवे स्टेशन पर बहुत कुछ बदल गया है। कोहरे के कारण निरस्त ट्रेनें पुन: ट्रैक पर दौडऩे लगी हैैं। कैंट रेलवे स्टेशन से एक बार फिर बरेली व बहराइच एक्सप्रेस शुरू हो गई। बता दें कि सर्दी की दस्तक और कोहरे के चलते 1 दिसंबर 2023 से बंद सवारी गाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनें एक मार्च शुक्रवार से फिर पटरी पर गईं। इसमें सबसे ज्यादा एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे की हैं। वहीं उत्तर रेलवे और मध्य रेलवे की ट्रेन भी रफ्तार भरने लगी। पिछले तीन महीने में कोहरे और धुंध की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था, जिससे पूरा रेल यातायात चरमरा गया था। पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र में चलने वाली कई ट्रेनों को करीब तीन महीने के लिए निरस्त कर दिया था.

अयोध्या से चली थी बरेली एक्स

अयोध्या धाम व लखनऊ जाने वाली प्रमुख टे्रनों में शुमार वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-14235-36 शुक्रवार रात 11.10 बजे कैंट से रवाना हो गई। कैंट स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग व कुछ अन्य कारणों से अभी तक यह गाड़ी अयोध्या कैंट से लखनऊ जा रही थी। इसी तरह वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14213-14 भी कैंट से रवाना हुई। इन दोनों ट्रेनों को कैंट स्टेशन से चलाने का आदेश जारी हो गया.

चार मार्च से प्लेटफार्म -4 पर ट्रेनों का ठहराव

कैंट रेलवे स्टेशन पर लगभग डेढ़ साल बाद प्लेटफार्म -4 पर चार मार्च से यात्री ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा। प्लेटफार्म के समतलीकरण का काम चल रहा है, जो एक-दो दिन में पूर हो जाएगा। फिलहाल इस प्लेटफार्म से माल गाडिय़ां गुजारी जा रही हैं। एक अक्टूबर 2022 को 45 दिन का मेगा ब्लाक लिया गया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या-3 की चौड़ाई 10.75 मीटर बढ़ाई गई। वहीं प्लेटफार्म संख्या-4 के बीच में पहले और दूसरे फुट ओवरब्रिज के कॉलम पिलर बाधा बन गए.

नौ मार्च तक कई ट्रेनों का प्लेटफार्म परिवर्तित

वाराणसी जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज-एक को डिसमेंटल किये जाने के कारण एक से नौ मार्च तक ब्लॉक किया गया है। इसके चलते कई गाडिय़ों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 13009, 22178, 12238 एवं 13240 को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा। तीन मार्च को लाइन नंबर-11, जो प्लेटफार्म नंबर 7-8 के मध्य स्थित है, पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 04264 को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा। 5 मार्च को प्लेटफार्म नंबर-6 पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 14008, 19167, 19045, 14007, 12370, 12391,14523 एवं 19321 को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा। इस तरह छह, सात, आठ व नौ मार्च को कई ट्रेनों को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा।

एक मार्च से कुछ बदलाव किया गया है। कोहरे की वजह से निरस्त ट्रेनें अब दौडऩे लगी हैं। एक-दो दिन में प्लेटफार्म-4 पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा। उधर, बनारस स्टेशन पर अब पैसेंजर यूटीएस टिकट लेते समय यूपीआई से सीधे स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे.

गौरव दीक्षित, स्टेशन डॉयरेक्टर

Posted By: Inextlive