नहीं सुधर रहे बनारसी, घर-घर दस्तक
वाराणसी (ब्यूरो)। बिजली विभाग ने 15 दिवसीय केवाईसी अभियान शुरू किया है। इस दौरान शहर के अंदर बिजली विभाग के फील्ड से लेकर डिवीजन तक के कर्मचारी शहर के कस्टमर तक डोर टू डोर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। इस दौरान बिजली ïिवभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों की लापरवाही को नजरअंदाज करते हुए इस बार हम अपनी टीम की ही मदद से घर-घर जाकर केवाईसी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। विभाग का कहना है कि इसकी मदद से विभाग की सुविधाओं के साथ ही विभाग को हानि पहुंचाने वाले कस्टमरों के बारे में जानकारी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही विभाग के कार्य में गति आयेगी.
16 टीमें कर रही हैं वर्ककेवाईसी अभियान में तेजी लाने के लिए विभाग के अधिकारियों की तरफ से सभी सर्किलों और डिवीजनों के अंदर 16 टीमें लगाई गई हंै। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए विभाग ने मीटर रीडर्स, लाइनमैन, जेई, एसडीओ को जिम्मेदारी सौंपी है। टीमें प्रत्येक सर्किल वाइज और डिवीजन वाइज हर घर जाकर केवाईसी के फार्म को लेकर भरवा रहे हैं और अपने साथ ही लेकर दोबारा डिवीजन आफिस में सबमिट कर रहे हंै.
डिफाल्टर कस्टमर करनी है शिनाख्तबिजली ïिवभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसकी मदद से विभाग के अंदर अनमीटर्ड और डिफाल्टर कस्टमर की पहचान की जायेगी। डिफाल्टर कस्टमर की वजह से विभाग का ज्यादा लाइनलास हो रहा है और फीडरों पर ज्यादा लोड आ रहा है जिसकी वजह से केवाईसी के माध्यम से डिफाल्टर कस्टमर की पहचान करके उनके उपयोग पर लगाम लगाकर विभाग को होने वाले प्रतिमाह रेवेन्यू लास से बचाना है.
केवाईसी नहीं तो बिजली नहीं केवाईसी को लेकर मिशन मोड मे आये अधिकारियों ने दावा किया है कि इसकी मदद से डिफाल्टर कस्टमर की पहचान होगी। इस बारे में विभाग का कहना है कि जो भी उपभोक्ता केवाईसी फार्म को फील नहीं करेंगे, उनकी विद्युत सेवाओं को हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा। इसके बाद जो भी उपभोक्ता बिजली को चाहेगा उसे केवाईसी के साथ विभाग के नियमानुसार पेनाल्टी का भी भुगतान करना होगा, जिसके बाद उपभोक्ता को बिजली का लाभ मिल पायेगा. शमन शुल्क होगा बकाया तो गुल होगी बिजलीबिजली विभाग की तरफ से केवाईसी अभियान के दौरान यह बात खास तौर पर ध्यान दी जा रही है कि जो भी कस्टमर पूर्व में बिजली चोरी करते हुए पाये गए हैं और विद्युत चोरी के दौरान लागू होने वाले शमन शुल्क को जमा नहीं किया है तो उनको आईडेंटिटी फाई करते हुए फौरिया तौर पर उनकी विद्युत सेवा को समाप्त कर दिया जायेगा। इसके बाद उपभोक्ता को शमन शुल्क जमा करने के बाद ही बिजली की सुविधा दी जायेगी.
केवाईसी के बाद होंगे ये लाभ -भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्व जानकारी. -बिल की समस्त जानकारी. -बिल भुगतान में सुविधा -शिकायतों का त्वरित निस्तारण. -विभागीय योजनाओं और कैंपों की जानकारी. -विद्युत बाधित होने की जानकारी. -नेवर पेड पर तुंरत कटौती केवाईसी के लिए जरूरी कागजात -मोबाइल नंबर -वाट्सएप नंबर -ईमेल आईडी -आधार कार्ड -पैन कार्ड -कनेक्शन संख्या 1 फरवरी से समाधान और पहचान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी उपभोक्ता के केवाईसी के फार्म को अपडेट करवाया जा रहा है, जिसके बाद अनमीटर्ड कनेक्शन और चोरी पर लगाम लगाई जा सकेगी. अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम