Varanasi news: जीएसटी कलेक्शन में वाराणसी जोन-2 का डबल धमाल
वाराणसी (ब्यूरो)। जीएसटी कलेक्शन में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वाराणसी जोन-1 के कलेक्शन में 9.96 तो जोन-2 में 18.49 पर्सेंट की वृद्धि हुई है। इस तरह जोन-2 ने डबल धमाल किया है। जोन-1 का लक्ष्य 3024.24 के सापेक्ष 1934.16 करोड़ और जोन-2 का 3411.81 के सापेक्ष 2360.02 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। वाराणसी जोन ने सबसे अधिक रेवेन्यू कलेक्शन कोयला, बालू, ईंट लोहा, सेंसेटिव वर्क से किया है। वहीं मेरठ ने सबसे अधिक कलेक्शन किया है तो लखनऊ, गोरखपुर व प्रयागराज का प्रदर्शन भी शानदार रहा है.
टैक्स कलेक्शन पर फोकस
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टैक्स कलेक्शन पर फोकस ज्यादा है। इस बार सबसे अधिक टैक्स इलेक्ट्रानिक गुड्स, मोबाइल, आटोमोबाइल सेक्टर, लोहा, बालू, गिट्टी और सरिया से किया गया है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 प्रिंस कुमार की मानें तो वाराणसी जोन में 24 खंड हैं। सभी खंड के अधिकारियों ने अभियान चलाकर टैक्स का ग्राफ बढ़ाया है.
लखनऊ जोन रहा प्रथम
लखनऊ जोन प्रथम को 12049.52 करोड़ का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष 8242.04 करोड़ का टैक्स कलेक्शन कर पहले पायदान पर पहुंच गया है। वहीं कानपुर को 5144.33 करोड़ का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष 3351.53 करोड़ की वसूली की गई है.
वाराणसी जोन-1 का एरिया
चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी
वाराणसी जोन-2 का एरिया
जौनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, भदोही, मऊ, सोनभद्र, बलिया, वाराणसी
2022-23 का कलेक्शन
वाराणसी
जोन-1 1758.96
जोन-2 1991.77
2023-24 के आंकड़े (करोड़ में)
शहर-टारगेट-कलेक्शन-परसेंट
वाराणसी जोन 1-3024.24-1934.16-9.96
वाराणसी जोन 2-3411.81-2360.02-18.49
लखनऊ जोन 1-12049.52-8242.04-17.22
लखनऊ जोन 2-9094.76-6645.00-22.04
कानपुर जोन 1-5144.33-3351.53-6.41
कानपुर जोन 2-3835.50-2327.69-4.40
प्रयागराज-3215.47-2236.51-17.76
गोरखपुर-3291.99-2317.82-19.88
बरेली-2212.63-1483.08-13.17
मेरठ-2513.17-1793.58-23.40
आगरा-3768.39-2565.27-15.96
शत-प्रतिशत टैक्स कलेक्शन के लिए विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैैं। अभियान चलाकर रेवेन्यू की वसूली की जा रही है। अधिक से अधिक टैक्स की वसूली हो, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
प्रिंस कुमार, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1, जीएसटी