अब कमिश्नरी आफिस में होंगे 50 विभाग
वाराणसी (ब्यूरो)। काशी की संस्कृति व कला को समेटे डमरू आकार के प्रस्तावित 10 मंजिला कमिश्नरी आफिस में 50 विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। पहले 44 ही विभाग प्रस्तावित थे। इस बिल्डिंग में दो मंजिल पार्किंग होगी, जो सर्किट हाउस परिसर में बने भूमिगत पार्किंग से कनेक्ट होगा। इसके अलावा गंगा व वरुणा नदी के पास बने होटल व मकानों के नक्शों की जांच होगी। जिस भी मकान या होटल का नक्शा नहीं होगा, तो उसे ढहा दिया जाएगा। इस कार्रवाई में वीडीए की मदद के लिए जिला प्रशासन और पुलिस भी मौजूद होंगे। अवैध निर्माण ध्वस्त होने के बाद नदी के किनारे ग्रीन पैचेज कारिडोर विकसित किया जाएगा.
नहीं चाहिए अवैध निर्माणवीडीए सभागार में मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण की 129वीं बोर्ड बैठक हुई। कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर सहमति बनी और कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए। उन्होंने वरुणा और असि नदी में अवैध तरीके से लगातार निर्माण होने, उसे रोकने में वीडीए के विफल होने पर नाराजगी जताई। वरुणा और असि नदी के पास बने होटल व मकानों का नक्शा चेक करने, सील करने के साथ एक-एक कर तोडऩे का निर्देश दिया। सख्ती से कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस का सहयोग लें लेकिन किसी भी दशा में अवैध निर्माण होना नहीं चाहिए।
शिफ्ट होंगी डेयरियां कमिश्नर ने शहर में अवैध तरीके से संचालित हो रहीं डेरी (पशुपालन) को बंद कराने और उन्हें शहर से बाहर करने के साथ चोलापुर व छितमपुर में कैटल कालोनी में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। इन डेरी के चलते शहर की सीवर लाइन चोक होने के साथ नाली जाम हो रही है। बैठक में वीडीए वीसी अभिषेक गोयल, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, सदस्य साधना वेदांती व प्रदीप अग्रहरि आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुनील वर्मा ने किया. क्यों बनाया जोन कार्यालय वीडीए बोर्ड के सदस्य अंबरीश ङ्क्षसह भोला ने कहा कि जोन कार्यालय बना दिया गया है, लेकिन वहां भवन स्वामियों को नक्शा पास कराने में परेशानी होती है। उन्हें वीडीए और जोन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। कई ऐसे काम हैं जो वीडीए कार्यालय में होते हैं। कमिश्नर ने पूछा कि जब व्यवस्था नहीं थी तो जोन कार्यालय क्यों बनाया गया. तब नहीं लगेगा जामकमिश्नर ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना शुरू करने पर वीडीए अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए वहां बनने वाले लाजिस्टिक्स पार्क, बस अड्डे, इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन समेत अन्य कामों को तेजी से कराने को कहा। यह वीडीए का ड्रीम प्रोजेक्ट है और शहर को जाम से काफी राहत मिलेगी। वहीं, बोर्ड की बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर योजन पर मुहर लगाते हुए शासन से अनुमोदन लेने को कहा.
सरल करें नक्शा की प्रक्रिया कमिश्नर ने कहा कि नक्शा पास करने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण भवन बनाने वालों को परेशानी होती है। परेशान होकर लोग अवैध निर्माण करते हैं, ऐसे में नक्शा पास करने की प्रक्रिया सरल की जाए। वीडीए अगले सप्ताह आर्किटेक्ट और ग्रुप हाउङ्क्षसग के साथ अलग-अलग बैठक करके रास्ता निकालें। इतना ही नहीं, नक्शा पास करने में अनापत्ति प्रमाणपत्र देने वाले विभागों संग बैठक कर अपने स्तर से निस्तारित कराएं. नगर निगम को हो हस्तांतरित बैठक में प्राधिकरण ने कमिश्नर के समक्ष दशाश्वमेध भवन की दुकानों का आवंटन, शहर के मुख्य मार्गों के दोनों ओर भवनों के फसाड पर कलर स्कीम विकसित करने, गंगा के दोनों तरफ एचएफएल लाइन विकसित करने के लिए जियोटेक टेक्निकल एसोसिएट को सर्वे को देने, रामनगर आवासीय योजना डूडा चंदौली को हस्तांतरित करने तथा लालपुर आवासीय योजना को नगर निगम को हस्तांतरित करने की बात कही। दो और गांव सीमा में शामिलवीडीए बोर्ड की 128वीं बैठक में विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तारके लिए 95 गांव शामिल किए गए थे। इस दौरान तहसील राजातालाब के देउराचक और तहसील ङ्क्षपडरा के चकेंदर गांव छूट गए थे। इन दोनों गांवों के शामिल होने के साथ वीडीए की सीमा में कुल 97 गांव शामिल हो गए। अनुमोदन के लिए शासन को पत्र भेजा गया है.
मंडलीय कार्यालय में 50 विभाग कमिश्नर कार्यालय परिसर में बनने वाले मंडलीय कार्यालय में 44 प्रस्तावित थे। छह और कार्यालयों को बढ़ाने पर सहमति बनने के साथ कुल 50 हो गई है। इसके लिए वीडीए ने तीन विकल्प रखें हैं। 10 मंजिल बनने वाले मंडलीय कार्यालय में दो मंजिल पार्किंग बनाने के साथ सर्किट हाउस परिसर में बने भूमिगत पार्किंग से जोडऩे पर सहमति बनी. तेजी से कराएं विकास कार्य कमिश्नर ने कहा कि अगस्त में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए शहर के विकास कार्यों को तेजी से कराएं। 17 से 24 अगस्त तक यूथ एंड कल्चर मिनिस्ट्री के कार्यक्रम आईआइटी बीएचयू व रुद्राक्ष में प्रस्तावित हैं.