अमृत भारत योजना से विकसित होंगे पांच रेलवे स्टेशन नवागत डीआरएम ने स्टेशन के डेवलप के लिए तैयार की खाका प्रधानमंत्री छह अगस्त को 508 स्टेशनों पर कार्यों का करेंगे वर्चुअली शिलान्यास बनारस वाराणसी सिटी आजमगढ़ बलिया देवरिया में बढ़ेंगी सुविधाएं

वाराणसी (ब्यूरो)एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप किए जाएंगे रेलवे स्टेशन। इनमें बनारस, वाराणसी सिटी, आजमगढ़, बलिया, देवरिया के रेलवे स्टेशनों को और हाईटेक किया जाएगा। बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर पैसेंजर्स को बैठने तक की सुविधा से लेकर प्लेटफार्म को भी चौड़ा किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को वाराणसी रेल मंडल (पूर्वोत्तर रेल) के नवागत डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दी.

अमृत योजना के तहत सवरेंगे स्टेशन

अमृत भारत योजना में बनारस, वाराणसी सिटी, आजमगढ़, बलिया, देविरया स्टेशन को विकसित किया जाएगा। पांचों स्टेशन आगामी छह अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को किए जाने वाले शिलान्यास में शामिल हैं। अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के विकास में वहां की संस्कृति व सांस्कृतिक झलक नजर आएगी। वर्ष 2050 की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित की जाने वाली सुविधाओं में 249 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

12 स्टेशन किए जाएंगे डेवलप

पूर्वोत्तर रेल जोन में कुल 12 स्टेशन विकसित किए जाने हैं। अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन भवन में सुधार एवं विकास, मल्टीमाडल कनेक्टिविटी, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, स्टैंडर्ड साइनेज, पर्यावरण कार्य चरणवद्ध तरीके से किए जाएंगे। कहाकि पांचों स्टेशन पर सर्कुलेङ्क्षटग एरिया, एप्रोच मार्ग, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, फसाड लाइट, प्लेटाफार्म की लंबाई बढ़ाने के साथ छांव और पोर्टिको की व्यवस्था होगी। उन्होंने यात्री सुविधाएं, सुरक्षा को बढ़ाने के साथ ही रेलवे को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा देन को अपनी प्राथमिकताएं बताईं.

Posted By: Inextlive