तीन महीने में 39 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन 4 हजार ने घरों में कराया इंस्टालेशन देश में तीसरा और प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा बनारस


वाराणसी (ब्यूरो)बनारसी बिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में पहले पायदान पर चल रहे हैं। पिछले तीन महीने में सोलर रूफटॉप में 39 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 4 हजार लोग इंस्टालेशन भी करा चुके हैं। इस तरह प्रदेश में पहला तो देश में तीसरे स्थान पर वाराणसी पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में दूसरे पर लखनऊ और तीसरे पोजिशन पर गाजियाबाद है। इससे न सिर्फ बिजली की बचत हो रही बल्कि पैसा के साथ इन्वायरमेंट भी सेफ हो रहा है। यहीं नहीं भीषण गर्मी में अब लोग सोलर से ही एसी से लेकर पंखा तक चला रहे हैं। इससे उनकी बिजली की काफी बचत हो रही है.

अप्रैल माह से आई तेजी

सीडीओ हिमांशु नागपाल का कहना है कि मार्च से रूफटॉप सोलर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। हालांकि बीच में सुस्त हो गई थी। इसके बाद अप्रैल माह से रजिस्ट्रेशन काफी तेजी से हुआ है.

साफ्टवेयर को किया जा रहा अपडेट

इस समय रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रोक दी गई है, क्योंकि साफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। इसके बाद फिर से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा। साफ्टवेयर अपडेट नहीं होता तो रजिस्ट्रेशन बढ़कर 40 हजार के करीब पहुंच गया होता.

लक्ष्य से निकले आगे

सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि योजना की शुरुआत दिसंबर 2023 में की गई थी। शुरुआती दौर में शहर में 25 हजार सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य निधारित किया गया था। इस लक्ष्य से अब आगे निकल चुके हैैं। बिजली बचत करने के लिए लोग काफी तेजी से सोलर रूफटाप योजना का लाभ उठा रहे हैं.

पहले पर गुजरात

वरिष्ठ परियोजना अधिकारी शशि कुमार गुप्ता ने बताया कि रूफटाप सोलर योजना में देश में पहले स्थान पर गुजरात, दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के बाद बनारस तीसरे स्थान पर है.

रूफटाप सोलर के रजिस्ट्रेशन में बनारस सबसे आगे चल रहा है। काशी के लोग काफी तेजी से बिजली की बचत के साथ ही पैसे भी बचा रहे हैं.

हिमांशु नागपाल, सीडीओ

बिजली बचाने के लिए अब हर कोई रूफटॉप सोलर लगवा रहा है। अभी कई शहरों में इसकी शुरुआत हो रही लेकिन बनारस के लोग बिजली बचा रहे हैं.

शशि कुमार गुप्ता, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी

Posted By: Inextlive