बनारस के खिलाडिय़ों ने एक साल में 400 से ज्यादा पदक जुटाए स्पोट्र्स काम्प्लेक्स और इंटरनेशनल स्टेडियम बनने के बाद पदक लाने वालों का बढ़ेगा उत्साह


वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी बनारस सिर्फ शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ही अपनी पहचान नहीं बना रहा। यह शहर अब खेल और खिलाडिय़ों के लिहाज से भी काफी आगे निकल रहा है। यहां अपनी प्रतिभा के बल पर मेडल लाने वाले खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है। पिछले एक साल में यहां के खिलाडिय़ों ने 400 से ज्यादा मेडल लाकर बनारस ही नहीं पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। स्कूल लेवल के खिलाड़ी हों या यूनिवर्सिटी लेवल के या फिर सामान्य प्लेयर्स हों। सभी प्लेयर्स जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर मेडल जीत रहे हैं। जहां शहर के अलग-अलग खेलों के खिलाडिय़ों ने 400 से अधिक गोल्ड, सिल्वर तो वहीं बीएचयू स्टूडेंट्स ने भी खेल के क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया है। यहां के खिलाडिय़ों ने एक साल में 18 पदकों पर कब्जा जमाया। बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग के साथ ही क्रिकेट, हॉकी, निशानेबाजी, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। बनारस में जिस तरह से खेल और स्टेडियम का विस्तार हो रहा है, उसके देखते हुए अब खिलाड़ी 400 की जगह हजार मेडल लाने की तैयारी में है.

मेडिकल की तरह स्पोट्र्स का हब भी बनारस

जानकार बताते हैं कि बनारस में कोई भी खेल हो, यहां खेलने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां की पारंपरिक खेल कुश्ती में दम दिखाना हो या फुटबॉल में गोल करना हो या कबड्डी में कबड्डी-कबड्डी करना हो इन सबमें अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मैदान में आते हैं। यही वजह है कि यहां के खिलाडिय़ों ने एक साल में करीब 400 से ज्यादा पदक को अपने नाम कर लिया है। जानकार बताते हैं कि आने वाले समय में यह संख्या हजारों में पहुंच जाएगी। इसके लिए खिलाड़ी खुद को तो तैयार कर ही रहे हैं, साथ ही सरकार भी यहां खेल को बढ़ावा दे रही है। जिस तरह से यहां इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिगरा में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स तैयार हो रहा है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में पूरे पूर्वांचल के लिए मेडिकल की तरह स्पोट्र्स का हब भी बनारस बन जाएगा।

महिलाओं का प्रदर्शन पुरुषों से बेहतर

2023-24 में महिला खिलाडिय़ों ने बॉक्सिंग में चार पदक जीते, जबकि पुरुष टीम पावरलिफ्टिंग में तीन पदक हासिल करने में कामयाब रही। पदकों की संख्या में भी महिलाओं का प्रदर्शन पुरुषों से बेहतर रहा। क्रीडा परिषद के अधिकारियों के मुताबिक बीएचयू क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हर्षवर्धन सिंह ने मुंबई इंडियंस की ओर आईपीएल का हिस्सा बनकर शानदार प्रदर्श कर विवि का मान बढ़ाया। बीएचयू क्रीडा परिषद के सहायक निदेशक ने बताया कि 2023-24 में पहली बार पावरलिफिटिंग खेल का आयोजन 6 नवंबर को शिवाजी हॉल में हुआ था इसमें करीब 17 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें वाणिज्य संकाय रामा राजपूत और कला संकाय की अनुष्का मुखर्जी शानदार प्रदर्शन किया।

किस खेल में कितना पदक

खेल गोल्ड पदक

ताइक्वांडो 40

वुशु 30

कराटे 50

बास्केटबॉल 40

कबड्डी 40

नेट बॉल 20

टैनीक्वायट 20

तैराकी 20

बैडमिंटन 10

हैंडबॉल 12

हॉकी 32

फुटबॉल 32

बनारस के खेल में प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं हैं। यहां जिस तरह से स्पोट्र्स के क्षेत्र में विकास हो रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी हजारों मेडल ले आएंगे.

डॉएके सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक संघ

Posted By: Inextlive