सरकार की योजनाओं को समय से या पहले ही पूरा करने में रहा सबसे आगे नार्थ जोन में शामिल यूपी राजस्थान उत्तराखंड एमपी व जम्मू-कश्मीर के शहरों में अव्वल 26 को इंदौर में नगर आयुक्त को इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड से राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित


वाराणसी (ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी लगातार बुलंदियों को छू रहा है। प्रधानमंत्री के योजनाओं को समय से पूरा करने में बनारस फिर टॉप पर है। इसको देखते हुए स्मार्ट शहर में शुमार वाराणसी को फिर इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी है। 26 सितंबर को इंदौर में आयोजित प्रोग्राम में यह अवार्ड राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू नगर आयुक्त शिपू गिरी को प्रदान करेंगी.

सौ शहर होंगे शामिल

नगर आयुक्त शिपू गिरी ने बताया कि इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के सौ शहर के लोग शामिल होंगे। सौ शहरों को चार जोन में डिवाइड किया गया है। नॉर्थ जोन में वाराणसी टॉप पर है। नॉर्थ जोन में यूपी, राजस्थान, एमपी, उत्तराखंड, व जम्मू-कश्मीर के शहर शामिल हैं।

दस लाख के ऊपर जनसंख्या

सभी शहर को दो कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। इनमें जिस सिटी की जनसंख्या दस लाख के नीचे है उनको अलग कैटेगरी में रखा गया है। जिस शहर की जनसंख्या दस लाख से ऊपर है उनको अलग रखा गया है। वाराणसी दस लाख से ऊपर जनसंख्या वाला है।

योजनाओं को मूर्तरूप

स्मार्ट शहर वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे ज्यादा योजनाएं है। सभी योजनाओं को पूरा किया जा रहा है। कई योजनाएं समय से पहले पूरा की गयी है। वर्तमान में सिगरा स्टेडियम, फ्लाईओवर निर्माण का कार्य, पोखरा और कुंडों को निखारने का कार्य के अलाव रिंग रोड का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। रेलवे लाइन को डेवलप करने का काम चल रहा है.

एग्जीबिशन में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट

नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बताया कि इंदौर में वृहद रूप से एग्जीबिशन भी लगाया जाएगा। एग्जीबिशन में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को भी लगाया जाएगा। जिसका अवलोकन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। जिन प्रोजेक्ट को एग्जीबिशन में लगाया जाएगा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इनमें ज्यादातर फ्लाईओवर, स्टेडियम, घाटों का निर्माण के अलावा मंदिरों का निर्माण शामिल है। श्री काशी विश्वनाथ का भी प्रोजेक्ट लगाया जाएगा.

26 सितंबर को इंदौर में इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें वाराणसी को नार्थ जोन के शहरों में सबसे आगे रहने पर अवार्ड दिया जाएगा.

शिपू गिरि, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive