बलिया: उभांव थाना के ससना बहादुरपुर गांव के फरही नाला में डूबी किशोरियों का गुरुवार को शव बरामद कर लिया गया. गांव की संध्या और अनीता अपनी सहेली वंदना के साथ नाला के पास बुधवार को लकड़ी चुनने आई थी और अचानक स्नान के लिए नाला में उतर गई. इस बीच संध्या और अनीता डूब गईं जबकि वंदना किसी तरह बचकर बाहर निकली और स्वजन को घटना की सूचना दी. बारिश और ताल के पानी से इन दिनों फरही नाला लबालब भरा है. रात हो जाने कारण बुधवार को तलाश नहीं हो सकी थी. गुरुवार को सुबह ही प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव बाउल के देखरेख में ग्रामीण फरही नाला में उतर गए और किशोरियों को तलाश करने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरियों का शव एक ही स्थान से बरामद कर लिया गया.

बलिया: उभांव थाना के ससना बहादुरपुर गांव के फरही नाला में डूबी किशोरियों का गुरुवार को शव बरामद कर लिया गया। गांव की संध्या और अनीता अपनी सहेली वंदना के साथ नाला के पास बुधवार को लकड़ी चुनने आई थी और अचानक स्नान के लिए नाला में उतर गई। इस बीच संध्या और अनीता डूब गईं जबकि वंदना किसी तरह बचकर बाहर निकली और स्वजन को घटना की सूचना दी। बारिश और ताल के पानी से इन दिनों फरही नाला लबालब भरा है। रात हो जाने कारण बुधवार को तलाश नहीं हो सकी थी। गुरुवार को सुबह ही प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव बाउल के देखरेख में ग्रामीण फरही नाला में उतर गए और किशोरियों को तलाश करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरियों का शव एक ही स्थान से बरामद कर लिया गया

कक्षा छह की छात्रा थीं दोनों किशोरियां

- फरही नाला में डूबने से मृत हुई दोनों किशोरियों की बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों गांव के अलग अलग स्कूल में कक्षा छह की छात्रा थी। मृतका अनीता के पिता वीरबहादुर तुरहा जनपद बलिया के मनियर थाना क्षेत्र की निवासी हैं। वह अपनी बड़ी बहन सुनीता के साथ ससना गांव निवासी अपने नाना भोला तुरहा के घर ननिहाल में रहती थी। उसके माता पिता मुंबई में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन से रवाना हो गए हैं। मृतक संध्या पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी। उसके पिता सुनील तुरहा मछली का कारोबार करते हैं।

Posted By: Inextlive