बैरिया कूड़ा फेंकते समय मंगलवार को वृद्ध को सांप ने डस लिया. इसके पश्चात वह दौड़ाकर सांप को पकड़ लिया और सीधे अस्पताल लेकर पहुंच गया.


वाराणसी (ब्यूरो)बैरिया कूड़ा फेंकते समय मंगलवार को वृद्ध को सांप ने डस लिया। इसके पश्चात वह दौड़ाकर सांप को पकड़ लिया और सीधे अस्पताल लेकर पहुंच गया। खेत में छोड़वाने के बाद चिकित्सक उपचार में जुट गए। सियरहिया (श्रीकांतपुर) गांव निवासी 62 वर्षीय श्रीभगवान वर्मा दरवाजे पर झाड़ू लगाकर कूड़ा बगल के बांस खूंटी में फेंकने गए थे। जहां उनके हाथ में सांप ने डस लिया। इसके बाद वह भगाने लगा। वह दौड़ाकर सांप को पकड़ लिया, और अपने घर के लोगों को बुलाकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंच गए।

जहां चिकित्सकों ने उससे सांप को खेत में छोड़वा दिया, और उसे एंटी स्नेक वेनम लगना शुरू किया। मौके पर मौजूद इलाज कर रहे चिकित्साधिकारी डा। व्यास कुमार ने बताया कि श्रीभगवान वर्मा को सात वायल एंटी स्नेक वेनम लगाया गया है। अब खतरे से बाहर हैं। बावजूद इसके उन्हें अपने देखरेख में अस्पताल में ही रखा गया है.

Posted By: Inextlive