Balliya Crime News: हरिछपरा ओझवलिया गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद के मामले में समझौता कराने का दबाव बना रहे 22 वर्षीय मृत्युंजय तिवारी उर्फ छोटू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही दुबहर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. मृतक के पिता मनोज तिवारी की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया. घ


वाराणसी (ब्यूरो)। Balliya Crime News: हरिछपरा (ओझवलिया) गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद के मामले में समझौता कराने का दबाव बना रहे 22 वर्षीय मृत्युंजय तिवारी उर्फ छोटू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही दुबहर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक के पिता मनोज तिवारी की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना के बाद फरार तीनों आरोपितों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। ओझावलिया गांव निवासी रघुवंश वर्मा एवं भिखारी वर्मा के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। गांव के लोगों ने बताया कि रघुवंश वर्मा की ओर से हरिछपरा (ओझवलिया) गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी दो-चार दिन पहले भिखारी वर्मा के परिवार के लोगों से बुलाने और और आकर समझौता करने के लिए कहा था। यह बात भिखारी वर्मा के लोगों को नागवार लगी। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया
मंगलवार को करीब सात बजे मृत्युंजय तिवारी उर्फ छोटू प्रतिदिन की भांति पूजा जनरल स्टोर पर जा रहे थे। वह जैसे ही कृपा शंकर तिवारी के ट्यूबवेल के पास पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बैठे भिखारी ठाकुर के लड़कों ने जान से मारने की नीयत से मृत्युंजय तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के पिता मनोज तिवारी के तहरीर पर पुलिस ने अजीत वर्मा, गुड्डू वर्मा तथा विशाल वर्मा निवासी ओझवलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उनके निशानदेही पर हजारी सरोवर के पास से चाकू बरामद कर लिया। प्रभारी एसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि मृतक के पिता के तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive