बलिया: बिहार में शराब पर लगी पाबंदी के बाद तस्करी बढ़ गई है. जिले से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में गोदामों से सीधे शराब सड़क एवं जल मार्ग से भेजी जा रही है. तस्करी को रोकने के लिए पुलिस भी चौतरफा घेराबंदी कर दी है. गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने जमुआ बंधे के पास बिहार ले जा रहे 121 लीटर अवैध शराब के साथ पटना पुलिस में तैनात उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी विक्रांत वीर ने पटना पुलिस को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी है.


बलिया: बिहार में शराब पर लगी पाबंदी के बाद तस्करी बढ़ गई है। जिले से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में गोदामों से सीधे शराब सड़क एवं जल मार्ग से भेजी जा रही है। तस्करी को रोकने के लिए पुलिस भी चौतरफा घेराबंदी कर दी है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने जमुआ बंधे के पास बिहार ले जा रहे 121 लीटर अवैध शराब के साथ पटना पुलिस में तैनात उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी विक्रांत वीर ने पटना पुलिस को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि शराब की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। सीमाओं पर कड़ी चौकसी की जा रही है। बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिहार भेजी जा रही है। कोतवाली पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को रोका गया। तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब बरामद किए गए। गिरफ्तार व्यक्ति अपना नाम रवि किशन निवासी मिश्रवलिया, जलालपुर, सारन छपरा बिहार बताया। वह बिहार के पटना में पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त कर लिया गया है। कार के नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो लगाकर वह लगातार शराब की तस्करी करता है।

Posted By: Inextlive