Ballia News: बलिया में शुक्रवार की सुबह आंगन में रखे गमले को तोडऩे को लेकर हुई कहासुनी फिर मारपीट में देवर ने ईंट से प्रहार कर भाभी की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपित फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है


वाराणसी (ब्यूरो) Ballia News: बलिया शहर के राजपूत नेउरी मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह आंगन में रखे गमले को तोडऩे को लेकर हुई कहासुनी फिर मारपीट में देवर ने ईंट से प्रहार कर भाभी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साहरसपाली के पास से एक आरोपित की जहां गिरफ्तारी कर ली गई तो वहीं दूसरा फरार हो गया है।

गमला रखकर फूल का पौधा लगाया था
मोहल्ला निवासी राजू गुप्ता और उसके भाई कृष्णा, विजय सहित तीन भाइयों का परिवार एक ही मकान में रहता है। बड़ा भाई राजू बिजली मिस्त्री का काम करता है। राजू की पत्नी संध्या गुप्ता ने आंगन में गमला रखकर फूल का पौधा लगाया था। गुरुवार को गमला तोड़कर किसी ने फूल का पौधा गिरा दिया था। इसी को लेकर वह शुक्रवार को सुबह में ही देवर विजय और कृष्णा पर आशंका कर विवाद करने लगी थी। आरोप है कि दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी कि कृष्णा ने पास में रखी ईंट से प्रहार कर दिया। ईंट लगने से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई और वह घटना स्थल पर ही गिर गई। बीच- बचाव कर रहे उसके लड़के प्रियांशु और कृष भी घायल हो गए। पति राजू ने घायल पत्नी संध्या और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान संध्या की मौत हो गई। आरोप लगाया कि उनके भाई विजय और कृष्णा ने ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मृतिका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

Posted By: Inextlive